Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में पांच आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार बरामद

एसएसपी युगल कुमार मन्हास ने बताया कि हिजबुल मुजाहिदिन के तीन आतंकियों को अरेस्ट किया है, वहीं इसके साथ दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में पांच आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार बरामद
X

कुपवाड़ा के एसएसपी युगल कुमार मन्हास मीडिया को जानकारी देते हुए। 

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पांच आतंकियों को भारी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। कुपवाड़ा पुलिस के मुताबिक सेना के साथ इन आतंकियों को पकड़ा है और उनके पास से 1 एके राइफल, 2 एके मैगजीन, 119 एके गोला-बारूद, 1 पिस्टल, पिस्टल मैग, 4 पिस्टल राउंड, 6 हैंड ग्रेनेड, 1 आईईडी, 2 डेटोनेटर सहित हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है।

कुपवाड़ा के एसएसपी युगल कुमार मन्हास ने बताया कि सैन्य सुरक्षा और अन्य खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया था कि हिजबुल मुजाहिदिन के आतंकी क्रालपोरा क्षेत्रों में सकिय है। यह लोग आतंकवादियों को खाने पीने से लेकर हर तरह की सुविधाएं मुहैया करा रहे थे। इसके अलावा, आतंकियों को हथियार और गोला बारुद भी बरामद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस इनपुट के आधार पर सेना के साथ मिलकर आतंकियों की धरपकड़ करने का ऑपरेशन शुरू किया।

एसएसपी युगल कुमार मन्हास ने बताया कि हिजबुल मुजाहिदिन के तीन आतंकियों को अरेस्ट किया है, वहीं इसके साथ दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि जून में इन्हें 6 लाख रूपए पाकिस्तान के हैंडलर द्वारा भेजे गए थे। आतंकियों से कहा गया था कि इस रुपये से नए ठिकाने बनाएं और गोला बारुद व हथियार खरीदें। इसके अलावा युवाओं को गुमराह करके आतंकी बनाने का भी जिम्मा सौंपा था। एसएसपी युगल कुमार ने बताया कि इन आतंकियों की धरपकड़ बड़ी सफलता है। इनकी गिरफ्तारी से आतंक फैलाने वालों का नेटवर्क खत्म हो जाएगा।

और पढ़ें
Amit Yadav

Amit Yadav

अमित कुमार पिछले 15 सालों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी, अमर उजाला, दैनिक भास्कर और दैनिक हिंदुस्तान के लिए दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में करीब 9 साल तक कार्य किया। दैनिक भास्कर चंडीगढ़ में नेशनल पेज की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद दैनिक जागरण नोएडा की नेशनल टीम में भी कार्य किया। वे पिछले तीन सालों से हरिभूमि डिजीटल दिल्ली में कार्यरत हैं।


Next Story