Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के पिता ने कहा, संभव हो तो उसे एक बार के लिए माफ कर दिया जाए

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के पिता ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि मेरा बेटा कभी ऐसा काम करेगा।

ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के पिता ने कहा, संभव हो तो उसे एक बार के लिए माफ कर दिया जाए
X
ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ को बीते कल दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से बलरामपुर में एटीएस टीम को कड़ी सुरक्षा में तैनात किया गया। साथ ही आतंकी के घर पर की गई छानबीन में कई सबुत मिले हैं।

वहीं, अबू यूसुफ आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने पर उनके पिता ने एक बयान जारी किया है। आतंकी अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद ने कहा कि मुझे अफसोस है कि वह इस तरह की गतिविधियों में शामिल था।

मैं चाहता हूं कि यदि संभव हो तो उसे एक बार के लिए माफ कर दिया जाए लेकिन उसका कृत्य गलत है। अगर मुझे उनकी गतिविधियों के बारे में पता होता तो मैं उन्हें घर छोड़ने के लिए कह देता। जबकि आतंकी के पत्नी का कहना है कि उसे एक बार माफ कर दिया जाए।

हमारे चार बच्चे हैं, आखिर हमलोग कहां जाएंगे।

आरोपी के घर से बरामद किए गए कई संदिग्ध चीजें

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अबू यूसुफ को शनिवार को दिल्ली के धौला कुआं से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि इससे पहले दिल्ली पुलिस और आतंकी में हल्की मुठभेड़ भी हुई थी। घटनास्थल के पास आईईडी भी बरामद की गई।

वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की टीम ने बलरामपुर में स्थिति उसके घर पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस को आतंकी के घर से बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक, बॉल बेयरिंग समेत कई चीजें बरामद की गई।


और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story