Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- लोगों को गुमराह करने के लिए कर रहे केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं कल पहाड़ियों में चार राजनीतिक दलों से मिली। मैं चाहती हूं कि सभी एक साथ काम करें।

सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- लोगों को गुमराह करने के लिए कर रहे केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल
X

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Cm Mamata Banerjee) ने दार्जिलिंग में पहाड़ी दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक (Meeting) में कहा कि वह पहाड़ियों के लोगों के लिए काम करना चाहती हैं। इस दौरान ममता ने इन नेताओं से 'दिल्ली का लड्डू' (Delhi Ka Laddu) नहीं खाने के लिए कहा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं कल पहाड़ियों में चार राजनीतिक दलों से मिली। मैं चाहती हूं कि सभी एक साथ काम करें। हम पहाड़ी इलाकों के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। दार्जिलिंग मुस्कुरा रहा है। मैं आपसे 'दिल्ली का लड्डू' नहीं खाने के लिए कहूंगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में लोगों को गुमराह करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। चुनाव के दौरान, वे दावा करते हैं कि वे देश के रक्षक हैं, जोकि सच नहीं है।

बैठक के दौरान, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने एक अलग राज्य की अपनी लंबे समय से लंबित मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया। साथ मोर्चा ने पश्चिम बंगाल के दायरे में पहाड़ियों के लिए एक स्थायी राजनीतिक समाधान के लिए जोर दिया।

जीजेएम के महासचिव रोशन गिरी ने कहा कि पार्टी वर्तमान में एक स्थायी राजनीतिक समाधान चाहती है ताकि पहाड़ों के लोगों का विकास सुनिश्चित हो सके। सोमवार को जीजेएम के एक प्रतिनिधिमंडल ने हमरो पार्टी के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की। बता दें कि ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।

और पढ़ें
Next Story