Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बड़ी खबर: Covaxin को WHO से जल्द मिल सकती है आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से जानकारी दी है कि जल्द ही कोवैक्सिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी मिल सकती है।

बड़ी खबर: Covaxin को WHO से जल्द मिल सकती है आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी
X

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को इसी महीने मंजूरी मिल सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से जानकारी दी गी है कि जल्द ही कोवैक्सिन को मंजूरी मिल सकती है। जबकि दूसरी तरफ भारत में करोड़ों लोगों ने इस वैक्सीन को लगवाया है, लेकिन अभी भी इसे वैश्विक स्तर पर डब्ल्यूएचओ से मंजूरी का इंतजार है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ की तरफ से अभी तक सिर्फ फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना, साइनोफार्म और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी दी है। वहीं भारत की कोविशील्ड को भी मंजूरी दी गई है। भारत में कोवैक्सिन, कोविशील्ड और स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाई जा रही है।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story