Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

देश में फिर पकड़ी कोरोना ने रफ्तार, 21 हजार से अधिक नए मामलों की हुई पुष्टि, 45 की मौत

देशभर में कोरोना महामारी (corona epidemic) प्रकोप लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में यहां 21 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, जो 152 दिनों के बाद सामने आए संक्रमणों की सबसे अधिक संख्या है। इसके बाद एक्टिव मरीजों (Active patients) की संख्या 1,48,881 तक जा पहुंची है।

देश में फिर पकड़ी कोरोना ने रफ्तार, 21 हजार से अधिक नए मामलों की हुई पुष्टि, 45 की मौत
X

देशभर में कोरोना महामारी (corona epidemic) प्रकोप लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में यहां 21 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, जो 152 दिनों के बाद सामने आए संक्रमणों की सबसे अधिक संख्या है। इसके बाद एक्टिव मरीजों (Active patients) की संख्या 1,48,881 तक जा पहुंची है। वही 45 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। जिसके बाद ये आकड़ा 5,25,870 के पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (union health ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले एक दिन के भीतर 21,566 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद संकरण दर (infection rate) 0.34 प्रतिशत हो गई है। वही 45 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान गवाह दी हैं। जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत है।

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,227 का इजाफा हुआ है। संक्रमण की दैनिक दर 4.25 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.51 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,31,50,434 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है। वही अब तक राष्ट्रव्यापी एंटी-कोविड-19 टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) के तहत 200.91 करोड़ लोगों डोज दी जा चुकी हैं।

अगर देश में अब तक संक्रमित आकड़ों की बात करें तो 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गए थे।

19 दिसंबर 2020 को देश में ये मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या (number of infected) 20 मिलियन को पार कर गई थी और 23 जून 2021 को यह 30 मिलियन को पार कर गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ को पार कर गए थे।

और पढ़ें
Fauzia

Fauzia

मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।


Next Story