सीएम उद्धव ठाकरे बोले, कोरोना से निपटने के बाद मनाएंगे गुडीपड़वा, लोगों से की ये बड़ी अपील
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि मैं श्रीमती सीएम की बात सुनकर घर पर हूं, आप अपने गृह मंत्री की बात सुनें, घबराने की जरूरत नहीं है, आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हैं।

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पूरे भारत मे 3 हफ्ते यानी 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया है। पीएम मोदी के ऐलान के बाद आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है। जैसे सब्जी, चावल और अन्य जरूरी वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा मनाएंगे।
#WATCH Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: I am at home listening to Mrs CM, you listen to your home minister. #COVID19 pic.twitter.com/yl4AokjqA3
— ANI (@ANI) March 25, 2020
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि यह युद्ध जैसी स्थिति है इसलिए मैंने इस कोरोना वायरस की तुलना युद्ध से की है, जब हम दुश्मन के बारे में नहीं जानते हैं तो दुश्मन हम पर हमला करेगा, इसलिए हमें जागरूक होना होगा, क्योंकि हम इस दुश्मन को नहीं देख सकते हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि मैं श्रीमती सीएम की बात सुनकर घर पर हूं, आप अपने गृह मंत्री की बात सुनें, घबराने की जरूरत नहीं है, आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हैं।
जानकरी के लिए आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के 562 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस का भारत के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है।