Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

चीन का PAK को साथ, G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में नहीं लेगा हिस्सा

चीन ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अगले सप्ताह होने वाली G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (G20 Tourism Working Group) की बैठक में भाग लेने से मना कर दिया। चीन ने पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है।

china will not participate in g20 tourism working group meeting to be held in srinagar told disputed area
X

G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप में चीन भाग नहीं लेगा।

चीन (China) ने भारत के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप करने की आदत को नहीं छोड़ा है। चीन ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अगले सप्ताह होने वाली G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (G20 Tourism Working Group) की बैठक में भाग नहीं लेगा। चीन ने पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है, वहां होने वाली बैठक का हम सख्त लहजे में विरोध करते हैं। तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22 से 24 मई तक जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में होने वाली है। इस बैठक की अध्यक्षता भारत के द्वारा की जा रही है।

चीनी प्रवक्ता ने दिया बयान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin) ने कहा कि चीन किसी भी विवादित क्षेत्र में ऐसी बैठक करने का मजबूती से विरोध करता है। साथ ही, कहा कि चीन ऐसी बैठकों में हिस्सा नहीं लेगा। चीन हमेशा से ही पाकिस्तान का पक्षकार रहा है।

भारत बोला- बैठक करने के लिए स्वतंत्र

भारत ने भी इस बयान के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि वह अपने क्षेत्र में बैठकें करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है। वह भारतीय क्षेत्र में जहां चाहे वहां पर बैठकें आयोजित कर सकता है। साथ ही, कहा गया कि चीन के साथ अच्छे रिश्तों के लिए सीमा पर अमन और चैन होना बेहद जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की (Turkey) ने बैठक से दूर रहने का फैसला किया है और सऊदी अरब ने अब तक इस आयोजन के लिए पंजीकरण नहीं कराया है। श्रीनगर को अभूतपूर्व सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। समुद्री कमांडो और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने इसको पूरी तरह से कवर कर लिया है।

Also Read: Jammu-Kashmir में टेरर-फंडिग मामले में NIA की कार्रवाई, 15 जगहों पर छापेमारी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों के पास इनपुट्स हैं कि आतंकी जी जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की राजधानी श्रीनगर में आयोजित 20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप में बाधा डाल किसी बड़े हमले की साजिश कर सकते हैं। इस तरह की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए व्यापक सुरक्षा अभियान भी चलाया जा रहा है। सेना, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस इस क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखे हुए है।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 8 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story