CAA protest: मेरठ एसपी का वीडियो हुआ वायरल, बोले- गो टू पाकिस्तान
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच मेरठ के एसपी सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच मेरठ के एसपी सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सीटी एसपी विरोध प्रदर्शन करने वालों से कह रहे हैं कि पाकिस्तान चले जाओ, खाओगे कहीं का और गाओगे कहीं का।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ सीटी एसपी का बीती 20 दिसंबर को स्थानीय निवासियों को प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जाने के लिए कहना कैमरे के सामने भारी पड़ गया। नए नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी।
"तुम लोग पाकिस्तान चले जाओ। इस गली को ठीक कर दूंगा मैं। एक-एक घर के एक-एक आदमी को जेल में बंद करूँगा मैं। बर्बाद करके रख दूंगा करियर"
— Sachin Gupta (@sachingupta787) December 27, 2019
ये मेरठ के एसपी सिटी हैं। 20 दिसंबर को मेरठ में उपद्रव के वक्त प्रभावित इलाके में घूमकर पब्लिक को चेता रहे हैं।pic.twitter.com/NYxoO6vXV9
लिसारी गेट पर एसपी सिटी अखिलेश एन सिंह का वीडियो क्लिप में पर विरोध करने वालों को ये बयान कहते हुए सुना गया। उन्होंने कहा कि तुम कहां जाओगे, मैं इस गली को छांट लूंगा। काली और पीली पट्टी बांधने वालों को उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए कहा।
एसपी ने अपने बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि असामाजिक तत्व पाकिस्तान समर्थक बयान दे रहे थे। हम इस क्षेत्र में आए थे कि सभी पाकिस्तान समर्थक बयान दे रहे थे। जब हम बल के साथ पहुंचे, तो वे भाग चुके थे। हमें पता चला कि 3-4 ऐसे लोग थे, जो एक मुद्दा बनाना चाहते थे। हमने स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App