अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कसा तंज, कहा अपने भाषण में इन चार बातों का सहारा लेते हैं प्रधानमंत्री
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए विरोधियों पर कई तीखे वार किए। जिसके कारण विरोधी पार्टियों के नेता राज्यसभा से उठकर चले गए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्यसभा में भाषण के बाद विरोधी पार्टियों के नेता उनकी कही गई बातों पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बयान के बाद कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी का बयान आया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषण में बस तीन या चार बातों का सहारा लेते हैं। ट्रिपल तलाक, आर्टिकल 370, मुस्लिम और इमरान खान की छिपी हुई असफलता। एक कहावत है न कि मुल्ला की दौड़ मस्जिद तक होती है, ठीक उसी तरह हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दौड़ पाकिस्तान तक है।
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress on PM Modi's speech in Rajya Sabha: Prime Minister resorts to 3-4 things, triple talaq, Article 370, Muslims, Imran Khan to hide his failures. There is a saying 'mullah ki daud masjid tak' same way Hindustan ke Pradhan Mantri ki daud Pakistan tak. pic.twitter.com/qVOrwWxukI
— ANI (@ANI) February 6, 2020
बता दें कि राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए विरोधियों पर कई तीखे वार किए। जिसके कारण विरोधी पार्टियों के नेता राज्यसभा से उठकर चले गए थे। इसके बाद एक-एक करके सब प्रधानमंत्री की बातों पर अपने जवाब दे रहे हैं।