NPT: संयुक्त राष्ट्र मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ भारत ने किया वोट

हम वैश्विक, प्रमाणन योग्य और गैर भेदभावकारी समयबद्ध परमाणु निरस्त्रीकरण कार्यक्रम चाहते हैं

भारत ने कहा कि उसका ध्यान इस बात पर गया है कि इस साल के प्रस्ताव में परमाणु हथियारों के मानवीय प्रभाव को लेकर कई जिक्र हैं और एनपीटी की अवसंरचना में इसका ध्यान रखने का आग्रह किया गया है, जो वह संधि है जिसमें परमाणु हथियार रखने को नियंत्रित करने पर ज्यादा जोर दिया गया है, इनके इस्तेमाल के नियंत्रण के बारे में नहीं। एक अन्य प्रावधान, प्रस्तावना परिच्छेद खंड के पक्ष में 167 मत पड़े, जबकि भारत और इजराइल ने इसके खिलाफ मतदान किया। भारत उस प्रावधान पर मतदान से अनुपस्थित रहा जिसके तहत महासभा उन देशों को शामिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के मानकों के वैश्वीकरण पर जोर देगी जिन्होंने अब तक ऐसे समझौते को स्वीकार नहीं किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story