NPT: संयुक्त राष्ट्र मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ भारत ने किया वोट


भारत ने कहा, एनपीटी पर भारत की स्थिति जगजाहिर है। गैर परमाणु संपन्न देश के रूप में एनपीटी में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। परमाणु हथियार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के अभिन्न हिस्सा हैं और रहेंगे। समिति ने तब परमाणु मुक्त विश्व की दिशा में : परमाणु निरस्त्रीकरण प्रतिबद्धताओं के कार्यान्वयन को तेज करने के विषय पर एक प्रस्ताव पर चार रिकॉर्डेड वोट लिए। मसौदा को 166 मतों के साथ संपूर्ण रूप से मंजूरी मिल गई, जबकि सात देशों - भारत, कोरिया, फ्रांस, इजराइल, रूसी संघ, ब्रिटेन और अमेरिका ने इसका विरोध किया। प्रस्ताव में एक अन्य प्रावधान के जरिए महासभा ने परमाणु निरस्त्रीकरण और अप्रसार का लक्ष्य हासिल करने में एनपीटी की आधारभूत भूमिका पर जोर दिया और भारत, इजराइल तथा पाकिस्तान से संधि को तत्काल गैर परमाणु संपन्न देशों के रूप में स्वीकार करने और सभी परमाणु प्रतिष्ठानों को आईएईए के मानकों के दायरे में लाने को कहा।
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS