NPT: संयुक्त राष्ट्र मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ भारत ने किया वोट


भारत ने रेखांकित किया कि उसने परमाणु हथियारों के मानवीय प्रभाव पर ओस्लो और नायरित बैठकों में इस उम्मीद के साथ भाग लिया कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से मानवता को उत्पन्न खतरे पर नए सिरे से ध्यान दिए जाने से इस तरह के हथियारों के इस्तेमाल पर रोक के लिए प्रयासों की गति तेज होने में मदद मिलेगी। इससे अंतरराष्ट्रीय कानूनी संरचना में असंतुलन को सही करने में मदद मिलेगी जो खासकर हथियार रखने पर रोक की बात कहता है। भारत ने कहा, ये चर्चाएं उपयोगी हों, इसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे परमाणु शक्तियों सहित सभी देशों की भागीदारी के साथ समावेशी हों। मूल अर्थ यह है कि वे अप्रसार न करने वाले शासन को नुकसान न पहुंचाएं या परमाणु निशस्त्रीकरण की दिशा में वास्तविक प्रगति को बाधित न करें।
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS