सैफ अली खान पर हमला: आरोपी ने कबूला जुर्म, पुलिस से कहा- 'हां, मैंने ही किया है', हुए चौंकाने वाले खुलासे

Saif Ali Khan Attack Update Accused Mohammad Shariful Islam Shahzad Confession Said haan Maine Kiya Hai
X
Saif Ali Khan Attack Update: एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
Saif Ali Khan Attack Update: पुलिस के हत्थे चढ़े सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने पुलिस से कहा-'हां, मैंने ही किया है'। जानें पुलिस से क्या कहा।

Saif Ali Khan Attack Update: मुंबई में सैफ अली खान पर हुए हमले का आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेश का रहने वाला है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। शरीफल इस्लाम ने पुलिस के सामने कहा, 'हां, मैंने ही किया है।' आरोपी मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित सैफ के घर में चोरी के इरादे से घुसा था। इस दौरान सैफ और उनके स्टाफ के साथ हाथापाई की। आरोपी ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए थे। सैफ के स्टाफ को भी घायल कर दिया था। पुलिस ने 70 घंटे के सघन सर्च ऑपरेशन के बाद रविवार (20 जनवरी) काे आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया।

सैफ की रीढ़ से निकाला गया चाकू का टुकड़ा
हमला गुरुवार तड़के सैफ अली खान के घर "सतगुरु शरण" की 12वीं मंजिल पर हुआ था। आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को सैफ ने रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। डॉक्टरों ने सैफ की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का टूटा चाकू निकाला। डॉक्टरों के मुताबिक, चाकू थोड़ा और गहराई में जाता तो उनकी जान को बड़ा खतरा हो सकता था। अभिनेता की दो सर्जरी की गई थी। अब सैफ अली खान की हालत खतरे से बाहर हैं। अभिनेता तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

कैसे और कहां हुई आरोपी की गिरफ्तारी?
पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हिरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया। वह जंगल के पास मजदूर कैंप में छिपा था। पुलिस ने 100 जवानों की टीम के साथ सात घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद उसे पकड़ा। गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने पुलिस की आंख में धूल झाेंकने की पूरी कोशिश की। वह बार-बार अपना हुलिया बदल रहा था। हालांकि, पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को आइडेंटिफाइ कर लिया। साथ ही आरोपी को मोबाइल नंबर हासिल कर उसे ट्रैक करना शुरू कर दिया और आखिरकार उसे धर-दबोचा।

जानें अब-तक इस मामले में हुए तीन चौंकाने वाले खुलासे:

  • शाहरुख खान के घर की भी की थी रेकीसैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस हिरासत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने हमले से ठीक एक दिन पहले सैफ अली खान, शाहरुख खान और सलमान खान के घरों की रेकी की थी। उसने ऑटो रिक्शा चालक की मदद से इन घरों की पहचान की। यह पता लगाया कि किस एक्टर के बंगले की सुरक्षा व्यवस्था कैसी। यह उसकी योजना का अहम हिस्सा था। पुलिस का मानना है कि उसने पूरी साजिश पहले से ही तैयार कर रखी थी।
  • पहले ही जुटा ली थी सैफ के घर की जानकारी जुटाई
    आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले हाउसकीपिंग कंपनी में काम करते हुए सैफ अली खान के घर जा चुका था। उस दौरान उसने घर के अंदरूनी हिस्सों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई थी। उसने यह जानकारी हमले की योजना में इस्तेमाल की। यह खुलासा बताता है कि आरोपी काफी लंबे समय से इस योजना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
  • हमले के लिए इस्तेमाल चाकू के दो हिस्से बरामद
    हमले के दौरान आरोपी ने सैफ अली खान से सीधे तौर पर एक करोड़ रुपए की मांग की। जब सैफ ने विरोध किया, तो उसने चाकू से हमला कर दिया। चाकू तीन हिस्सों में टूट गया, जिसमें से दो हिस्से बरामद हो चुके हैं। डॉक्टरों ने सैफ की रीढ़ से चाकू का टुकड़ा निकाला। यह हमला बेहद गंभीर था, और सैफ को तुरंत अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

करीना कपूर ने दर्ज कराया बयान
घटना के वक्त करीना कपूर खान भी घर पर थीं। करीना कपूर ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। करीना कपूर ने पुलिस को बताया कि हमलावर घर में घुसते वक्त बेहद आक्रामक था। उसने सैफ पर बार-बार चाकू से वार किया। हमारी पहली प्राथमिकता सैफ को अस्पताल ले जाना था।" करीना ने यह भी बताया कि आरोपी ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। सैफ के घायल होने के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई।

पहचान छुपाकर भारत में रह रहा था आरोपी
पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है। उसने चार महीने पहले मुंबई में 'बिजॉय दास' नाम से रहना शुरू किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं हैं। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांंच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने कहा, "हमारे पास सबूत हैं जो उसकी बांग्लादेशी नागरिकता साबित करते हैं।पुलिस अब उसके पिछले रिकॉर्ड खंगाल रही है।

आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया
आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। बचाव पक्ष के वकील ने आरोप लगाया कि मामला सिर्फ इसलिए बड़ा दिखाया जा रहा है क्योंकि इसमें सैफ अली खान शामिल हैं। बता दें कि आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बस चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था। घर में घुसने से पहले उसे यह पता नहीं था कि वह एक्टर सैफ अली खान के घर में घुस रहा। जब टीवी पर उसने अपनी तस्वीरें देखी तो उसे पता चला कि वह किसके घर में घुसा था। टीवी पर अपनी तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद उसने पुलिस से छिपने की कोशिश शुरू कर दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story