ऑपरेशन सिंदूर: पाक में आतंकी ठिकानों की तबाही की सैटेलाइट तस्वीरें वायरल, देखिए एयर स्ट्राइक से पहले और बाद का नजारा

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा सैटेलाइट तस्वीरें ली गई हैं। जिसमें बहावलपुर स्थित जामिया मस्जिद और पाकिस्तान के मुरीदके शहर पर भारतीय मिसाइल हमलों से पहले और बाद में हुए नुकसान को दिखाया गया है। देखें हमले से बाद की वीडियो और फोटो...
#WATCH | Satellite pics from Maxar Technologies show damage caused by Indian missile strikes on Jamia Mosque in Bahawalpur and the city of Muridke, Pakistan, before and after the strike.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Source: Reuters) pic.twitter.com/6idaYwwjOW
भारत ने "पहलगाम आतंकी हमले' के 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात 1.30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस दौरान भारत ने 9 जगहों (बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद) में 24 मिसाइलें दागी।
90 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत
इस हमले में 90 से ज्यादा आतंकियों की मौत की खबर है। हमले में लश्कर और जैश के मुख्यालय तबाह कर दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पूरी रात ऑपरेशन "सिंदूर' की निगरानी की। हमले के बाद मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा सैटेलाइट तस्वीरें ली गई है। देखें हमले के बाद फोटो में पाकिस्तान की तस्वीर...
Satellite pics from Maxar Technologies show damage caused by Indian missile strikes on Jamia Mosque in Bahawalpur, Pakistan before (Pic 1) and after (Pic 1,2,3) the strike.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Source: Reuters) pic.twitter.com/9HaBdaBo66
मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के बहावलपुर में जामिया मस्जिद पर भारतीय मिसाइल हमले से पहले (तस्वीर 1) और हमले के बाद (तस्वीर 1,2,3) हुए नुकसान को दिखाया गया है।
