Naegleria Fowleri: दिमाग खाने वाले अमीबा ने ली मासूम की जान, झील-तालाबों के पानी में नेग्लेरिया फोलेरी से खतरा

Naegleria Fowleri
X
Naegleria Fowleri
Naegleria Fowleri: नेग्लेरिया फोलेरी गर्म जल (फ्रेश वॉटर) में पाए जाने वाले छोटे कीटाणु हैं। जो गंदे पानी में तैराकी या गोताखोरी के दौरान नाक से शरीर में प्रवेश कर सकता है।

Naegleria Fowleri: केरल के मलप्पुरम के पांच साल की लड़की की मौत की वजह जानकर हर कोई हैरान है। लड़की का इलाज 13 मई से कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। यहां डॉक्टरों ने पाया कि उसकी मौत का कारण दिमाग खाने वाले अमीबा है, जिससे वह अमीबिक मेनिंगोएंसेफलाइटिस से पीड़ित हो गई थी। उसे करीब एक हफ्ते तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। लेकिन डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

क्या है दिमाग खाने वाला अमीबा?
डॉक्टरों के मुताबिक, 5 साल की फादवा की मौत अमीबिक मेनिंगोएंसेफलाइटिस से हुई, जो कि नेग्लेरिया फोलेरी अमीबा के कारण होता है। यह एक दुर्लभ गंभीर दिमागी संक्रमण (ब्रेन इन्फेक्शन) है। नेग्लेरिया फोलेरी अमीबा गर्म जल जैसे- झीलों और नदियों में पाए जाने वाले छोटे कीटाणु हैं। यह मिट्टी और गंदे पानी में भी पाए जा सकते हैं। जब कोई इंसान अमीबा युक्त पानी में तैराकी या डाइव करता है, तो यह नाक के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाता है। फिर यह अमीबा इंसानी दिमाग तक पहुंच सकता है।

नेग्लेरिया फोलेरी इन्फेक्शन के लक्षण

  • नेग्लेरिया फोलेरी के कारण दिमाग के टिश्यू में सूजन आने लगती है और गंभीर संक्रमण प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएंसेफलाइटिस (PAM) होता है। इन्फेक्शन तेजी से फैलता है और अगर तुरंत इलाज नहीं मिले तो इंसान की मौत तक हो सकती है। पीएएम से पीड़ित व्यक्ति को सिरदर्द, बुखार, उल्टियां और दिमागी हालत में गिरावट महसूस होती है।
  • यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, PAM वाले ज्यादातर लोगों की मौत लक्षण दिखने के 1 से 18 दिन के अंदर हो जाती है। संक्रमित इंसान की कोमा में जाने के करीब पांच दिनों में जान जा सकती है।

नेगलेरिया फोलेरी से बचाव और रोकथाम

  • अभी तक PAM के लिए कोई प्रभावी इलाज नहीं मिला है। लेकिन मौजूदा वक्त में डॉक्टर एम्फोटेरिसिन बी, एज़िथ्रोमाइसिन, फ्लुकोनाज़ोल, रिफैम्पिन, मिल्टेफोसिन और डेक्सामेथासोन समेत अन्य दवाओं के कॉम्बिनेशन से बीमारी की रोकथाम कर रहे हैं।
  • यह अमीबा संक्रमित की वजह से होने वाला एक दुर्लभ संक्रमण है, जिसके सालभर में ज्यादा से ज्यादा 0 से 8 मामले सामने आते हैं। गर्म पानी में उतरने से पहले नेजल क्लिप्स का यूज करें तो इससे बचाव किया जा सकता है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story