आज का मौसम: UP-बिहार सहित 17 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, राजस्थान में 2 की मौत; दो दिन बाद बढ़ेगी गर्मी

The weather changed
X
मौसम ने बदली करवट
IMD Weather Update: मौसम विभाग ने रविवार (13 अप्रैल) को UP-बिहार सहित 17 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में धूलभरी आंधी की चेतावनी जारी की है।

IMD Weather Update: मौसम विभाग ने रविवार (13 अप्रैल) को UP-बिहार सहित 17 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के 24 जिलों में बारिश और राजस्थान में धूलभरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली और हरियाणा में भी मौसम बदला हुआ है।

राजस्थान में मौसम
राजस्थान में शनिवार को खराब मौसम के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। सिरोही में देर रात पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में 3 लोग झुलस गए हैं। उनका उपचार चल रहा है। बिहार में 22 लोगों की मौत हो गई थी।

उत्तर प्रदेश के 47 जिलों में बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के 47 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। कुछ जगह आकाशीय बिजली और ओले भी गिरने की भी आशंका है। बिहार की राजधानी पटना समेत 24 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। मध्य प्रदेश में भी 24 जिलों में बारिश की संभावना है।

15 अप्रैल के बाद बढ़ेगा गर्मी का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अप्रैल के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की सक्रियता कम होगी। लिहाजा, गर्मी का असर बढ़ेगा। IMD ने 16 अप्रैल से मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हीटवेव का अनुमान है। तापमान भी 40 डिग्री के पार रहेगा।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर-जबलपुर समेत 24 जिलों में बारिश का अलर्ट; जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

भारत में रविवार को कहां कैसा मौसम
मौसम विभाग ने रविवार 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल, असम, मेघायल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणांचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि और राजस्थान में धूलभरी आंधी की चेतावनी जारी की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story