चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस: राजीव कुमार बोले- बना वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड; जयराम रमेश के आरोपों पर कहा- शक का कोई इलाज नहीं

CEC Rajiv Kumar
X
CEC Rajiv Kumar
CEC Rajiv Kumar Press Conference: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश में 64 करोड़ लोगों ने मतदान किया है। भीषण गर्मी में भी लोगों ने मतदान किया। महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

CEC Rajiv Kumar Press Conference: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से एक दिन पहले सोमवार, 3 जून को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राजीव कुमार ने कहा कि 16 मार्च को हम मिले थे, अब चुनाव खत्म हो रहे हैं। इसलिए दोबारा मुलाकात हो रही है। इस बार हमने पहली बार 100 प्रेस रिलीज किए हैं। यह पहला मौका है, जब इतने प्रेस नोट जारी किए गए। राजीव कुमार ने कहा कि हम भारत के मतदाताओं को स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं। 85 साल के ऊपर के मतदाताओं ने घर बैठे वोट किया।

राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर आप लोगों को 'लापता जेंटलमैन वापस आ गए' मीम्स दिख जाएंगे। लेकिन हम बताना चाहते हैं कि हम कभी लापता नहीं थे। भारत में 642 मिलियन मतदाता हैं। यह संख्या दुनिया के 29 देशों के वोटर्स से पांच गुना ज्यादा है। 64 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया। हमने इस चुनाव में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के उन आरोपों पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि गृह मंत्री शाह ने 150 डीएम को फोन कर धमकाया। राजीव कुमार ने शक का कोई इलाज नहीं है।

चुनाव आयोग ने बनाया रिकॉर्ड
चुनाव आयोग ने 2024 में इतिहास रच दिया है। 1952 के बाद से पहली बार चुनाव आयोग ने वोटिंग के बाद रिजल्ट आने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। 16 मार्च को चुनाव आयोग ने देश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का ऐलान किया था। ओडिशा, तेलंगाना, सिक्किम और अरुणाचल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया गया था।

बुजुगों को दिया वोट फ्रॉम होम का ऑप्शन
राजीव कुमार ने कहा कि देश में 31 करोड़ महिला वोटर हैं। ये आंकड़ा में दुनिया में सबसे ज्यादा है। हमें इन महिला वोटर्स को खड़े होकर सम्मान देना चाहिए। हमने पूरे चुनाव में ये कोशिश की महिलाओं को लेकर किसी भी नेता के मुंह से कोई ऐसी बात न निकले जो उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाए। किसी ने की भी तो उस सख्त एक्शन लिया। बुजुर्ग वोटर्स के लिए हमने वोट फ्रॉम होम की व्यवस्था की थी, लेकिन लोगों ने हमसे कहा कि वह बूथ पर आना चाहते हैं। आने वाले समय में यूथ भी इससे प्रेरणा लेगा।

उन्होंने कहा कि 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही के लिए 135 स्पेशल ट्रेन चल रही थीं, जो सोर्स को लेकर आ-जा रही थीं। 4 लाख वाहनों और 1692 फ्लाइट्स का इस्तेमाल किया गया। पोलिंग कराने वाले अलग-अलग विभाग से आते हैं। एक दिन पहले मिलते हैं। कैसे जाते हैं, यह हम आपको बताएंगे। हम इनका भी सम्मान करना चाहते हैं। 68763 मॉनिटरिंग टीमें चुनाव की निगरानी में लगी थीं।

ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए सुनाई कविता
मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए कविता सुनाई। उन्होंने कहा- गुलशन की खूबसूरती फूलों से है माली की बात कौन करता है लोकतंत्र में जीत हार जरूरी है तुम्हारी बात कौन करता है। राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर में हुई रिकॉर्ड वोटिंग की बात की। उन्होंने कहा कि ये अलग सक्सेस स्टोरी है। जम्मू कश्मीर में 58.58% ओवर ऑल वोटर टर्नआउट रहा। हमसे पूछा गया आप साथ-साथ चुनाव क्यों नहीं करवा रहे हैं। तो हम अब करेंगे।

सिर्फ 39 बूथों पर रीपोलिंग
राजीव कुमार ने कहा कि हमने 26 स्पेशल पोलिंग स्टेशन बनाकर वोटिंग करना सिखाया। सिर्फ 39 बूथों पर रीपोलिंग हुई है। जबकि 2019 में 540 बूथों पर दोबारा मतदान कराए गए थे। 39 में से 25 रीपोलिंग केवल दो राज्यों में हुई। इसके लिए तमाम प्रयास किए गए। कोई भी मेजर ब्रांड और स्टार्टअप ऐसा नहीं था, जो आगे बढ़कर हमसे मदद के लिए न पूछ रहा हो। आईपीएल मैच, सचिन तेंदुलकर, पेट्रोल पंप ने भी चुनाव जागरुकता में मदद की।

10 हजार करोड़ का अमाउंट पकड़ा
राजीव कुमार ने कहा कि 2 साल की कड़ी मेहनत से इतनी तैयारी हुई है। यह सबकुछ आपको दिखाने का मतलब सिर्फ इतना है कि ये कहीं खो न जाए। पहले पैसे, शराब, साड़ी न जाने क्या क्या बंटता था। कोई मुझे बताए कि इस बार कोई घटना हुई हो। इससे पहले जो 11 या 12 चुनाव हुए हैं, उनको मिलाइए, वहां हमने ये सब रोका है। कोई भी ऐसा नहीं बचा, जिसका हेलिकॉप्टर चेक न हुआ हो। ये मैसेज था कि कोई भी टीम डरेगी नहीं। इसका नतीजा हुआ कि 10 हजार करोड़ का अमाउंट पकड़ा गया, जो 2019 में जब्त किए गए मूल्य का करीब तीन गुना है।

विकास के काम ठप नहीं होने दिए
राजीव कुमार ने कहा कि पहले आचार संहिता लगते ही सभी विकास काम बंद हो जाते थे। इस बार हमने इसे बदला। 48 घंटे का समय दिया, ताकि सरकारी योजनाएं चलती रहें। इस बार नया नैरेटिव सेट किया गया। राजनेताओं के रिश्तेदारों को चीफ मिनिस्टर दफ्तर से हटाया गया। 4.56 लाख हिंसा के केस हमें सिविजिल पर मिले। कई नेताओं के खिलाफ प्रशासनिक तबादले, नोटिस और एफआईआर जारी किए गए।

राजीव कुमार ने कहा कि 7 दिन में हमारी वेबसाइट पर 620 मिलियन टाइम्स सर्चिंग हुई। हमें चिंता थी कि इस बार किस तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने फोटो आएंगे। आपको ध्यान होगा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। चुनाव आयोग ने इस तरह के सिंथेटिक कंटेंट पर कंट्रोल करने में सफलता हासिल की। हम इसके लिए डेढ़ साल से तैयारी कर रहे थे।

मुख्य चुनाव ने बताई, कैसी है मतगणना की तैयारी?
राजीव ने कहा कि वोटिंग की तरह मतगणना भी मुस्तैदी से होगी। देश में 10.50 लाख बूथ, एक हॉल में 14 टेबल, 8000 से ज्यादा उम्मीदवार। 30 से 35 लाख लोग बाहर हैं। वहां माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। कम से कम 70-80 लोगों के बीच ये काम होगा। गलती की गुंजाइश नहीं है। हर राउंड का डिस्प्ले होगा। सीसीटीवी पर दिन और तारीख का डिस्प्ले होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story