SUNDAY पर खाना है कुछ टेस्टी और चटपटा, तो खास ''वेजिटेबल मंचूरियन रेसिपी'' करें ट्राई
आज के सोशल मीडिया के दौर में सब ही चीजें बस एक क्लिक की दूरी पर, अब आप सोच रहे होगें कि हमने ऐसा क्यों कहा, तो हम आपको बता दें कि समय के साथ लोगों के घूमने फिरने और यहां तक खाने पीने की आदतों में भी बहुत बड़ा बदलाव आ गया है। जहां पहले बड़े और बच्चे चाट पकौड़ों को बड़े ही चाव से खाते थे, वहीं आज वो फास्ट फूड के शौकीन बन गए हैं। इसकी मुख्य वजह है देश विदेशों के स्ट्रीट फूड का घर के पास आसानी से उपलब्ध होना।

आज के सोशल मीडिया के दौर में सब ही चीजें बस एक क्लिक की दूरी पर, अब आप सोच रहे होगें कि हमने ऐसा क्यों कहा, तो हम आपको बता दें कि समय के साथ लोगों के घूमने फिरने और यहां तक खाने पीने की आदतों में भी बहुत बड़ा बदलाव आ गया है।
जहां पहले बड़े और बच्चे चाट पकौड़ों को बड़े ही चाव से खाते थे, वहीं आज वो फास्ट फूड के शौकीन बन गए हैं। इसकी मुख्य वजह है देश विदेशों के स्ट्रीट फूड का घर के पास आसानी से उपलब्ध होना।
अगर आप भी चाइनीज डिशेज को खाना पसंद करते हैं तो आपने अब तक नॉन-वेज मंचूरियन, चिकेन मंचूरियन, वेज मंचूरियन, गोभी मंचूरियन, वेजिटेबल मंचूरियन आदि का स्वाद चखा होगा। लेकिन आज हम आपको आसानी से घर में बनने वाली टेस्टी और स्पाइसी वेजिटेबल मंचूरियन रेसिपी बता रहे हैं। जिन्हें आप अपने दोस्तों को बनाकर खिलाएं और उनके बीच एक खास जगह बनाएं।
यह भी पढ़ें : मैसूर बोंडा विद कोकोनट चटनी से नाश्ते को बनाएं स्पेशल, ये है रेसिपी
वेजिटेबल मंचूरियन रेसिपी सामग्री
मंचूरियन बॉल के लिए
पत्ता गोभी : 1/2 पीस (250 ग्राम)
गाजर : 2
मैदा : 100 ग्राम
चावल पाउडर 100 ग्राम
काली मिर्च : 1 चम्मच (कुटी हुई)
लाल मिर्च पाउडर :1 चम्मच
अदरक लहसुन पेस्ट : 2 चम्मच
फ़ूड कलर : 1 छोटी चम्मच
नमक: स्वादानुसार
तेल : तलने के लिए
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2018: स्पेशल लड्डू कासर रेसिपी, घर पर बनाना है बेहद आसान
ग्रेवी के लिए सामग्री
तेल: 3 चम्मच फ्राई करने के लिए
लहसुन: 2 पीस (बारीक कटी हुई)
अदरक: 2 इंच (बारीक़)
गाजर: 2 (कटे हुए)
शिमला मिर्च : 1 (बारीक कटी हुई)
प्याज: 2 (बारीक कटी हुई)
हरी मिर्च: 4 (बारीक कटी हुई)
हरा प्याज : 1/2 कप (बारीक कटी हुआ)
विनेगर: 2 चम्मच
सोया सॉस : 2 चम्मच
नमक : 1 चम्मच (स्वाद अनुशार)
चीनी : 1 चम्मच
मैदा: 2 चम्मच (थोड़ा सा पानी घोल बनाने के लिए)
कश्मीरी मिर्च : 1चम्मच
पानी
वेजिटेबल मंचूरियन रेसिपी
1. सबसे पहले गाजर और पत्ता गोभी को अच्छे से साफ करके अलग-अलग मिक्सर में थोड़ा मोटा पीस लें और एक बॉउल में निकाल लें।
2. इसके बाद मिक्सर की मदद से अदरक-लहसुन का पेस्ट बनाएं।
3. अब एक बड़े बर्तन में पहले से पीसे हुए गाजर-पत्ता गोभी मैदा,चावल का आटा,काली मिर्च,लाल मिर्च,फ़ूड कलर, नमक को डालकर अच्छे से मिला लें।
4. इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें गाजर-पत्ता गोभी वाले मिश्रण के छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं और धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सेंक लें।
5. अब तैयार मंचूरियन को एक प्लेट में निकाल लें।
6. इसके बाद एक कढ़ाही में थोड़ा सा तेल गर्म करें और उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 3-4 सेंकड के लिए भून लें।
7. अदरक लहसुन पेस्ट के भूनने के बाद उसमें बारीक कटी हुई गाजर और प्याज डालकर कुछ देर भूनें।
8. इसके बाद कढ़ाही में हरी मिर्च और शिमला मिर्च को डालें और कुछ मिनट फ्राई कर लें।
9. अब ग्रेवी के मिश्रण में सोया सॉस और विनेगर डालकर कुछ देर पकाएं।
10.इसके बाद मिश्रण में चीनी,कश्मीरी मिर्च, नमक और पहले से बना हुआ मैदा और पानी का घोल मिक्स करें।
11. अब ग्रेवी के गाढ़े होने पर उसमें मंचूरियन बॉल्स को डालें और कुछ देर पकाएं।
12. अब तैयार वेजिटेबल मंचूरियन को बॉउल में निकालें और बारीक कटे हुए हरे प्याज से गार्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Vegetable Manchurian Recipe Manchurian Recipe in hindi Veg Manchurian Gravy Recipe Chinese Recipe Chinese Street Food Recipe Chinese Street Food in hindi Food Tips Veg Recipe Street Food Indo-Chinese Cuisine वेजिटेबल मंचूरियन रेसिपी मंचूरियन रेसिपी वेज मंचूरियन ग्रेवी रेसिपी हिंदी चायनीज़ फूड चायनीज़ स्ट्रीट फूड रेस�