Jaisalmer Desert Festival 2024: जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल देखने का बनाएं प्लान, यादगार हो जाएगा वीकेंड

Jaisalmer Desert Festival 2024
X
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 2024
Jaisalmer Desert Festival 2024: राजस्थान में होने वाला डेजर्ट फेस्टिवल काफी लोकप्रिय है और इसका लोगों को इंतजार रहता है।

Jaisalmer Desert Festival 2024: राजस्थान अपनी ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति के लिए काफी फेमस है। जैसलमेर में हर साल होने वाला डेजर्ट फेस्टिवल भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। आप अगर वीकेंड को किसी अच्छी जगह पर जाकर एन्जॉय करना चाहते हैं तो एक बार जरूर डेजर्ट फेस्टिवल का रुख करें। इस फेस्टिवल में राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति को आप करीब से देख सकेगें।

22 फरवरी से शुरू होगा फेस्टिवल
इस साल डेजर्ट फेस्टिवल की शुरुआत 22 फरवरी से होने जा रही है। इस फेस्टिवल की इस बार की थीम बैक टू द डेजर्ट रखी गई है। आप अगर वीकेंड को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट रहेगी। ये फेस्टिवल तीन दिनों तक चलेगा।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: नालंदा, बोधगया और राजगीर...बिहार घूमने का प्लान है तो 5 जगह जरूर जाएं, यादगार रहेगा सफर

राजस्थान पर्यटन विभाग करता है आयोजित
तीन दिन तक चलने वाले डेजर्ट फेस्टिवल को राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है। फेस्टिवल के दौरान आप कालबेलिया डांस, ऊंट रेस समेत कई एन्जॉय करने वाली एक्टिविटी का मजा उठा सकते हैं। राजस्थान पर्यटन विभाग ने इस तीन दिन चलने वाले उत्सव की इंस्टाग्राम पर ट्वीट कर जानकारी साझा की है।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

  • फेस्टिवल के दौरान ऊंट पोलो और ऊंट रेस दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहती है। इसके साथ ही कलाकार ऊंट की पीठ पर सवार होकर कलाबाजियां दिखाते हैं।
  • इस फेस्टिवल के दौरान सबसे लंबी मूंछ की प्रतियोगिता, सबसे जल्दी राजस्थानी पगड़ी बांधने की कॉम्पिटिशन और मिस्टर डेजर्ट जैसे आयोजन भी होते हैं।
  • राजस्थान घूमने की बात हो और वहां के खाने का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में आप राजस्थानी पारंपरिक फूड का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कम बजट में घूम सकते हैं हिमाचल का 'मिनी थाईलैंड', नेचुरल ब्यूटी बना देगी दीवाना, नया साल बनेगा यादगार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story