Remove Tanning From Neck : गर्दन पर जमी काली परत होगी साफ! ये घरेलू नुस्खे जरूर आजमाएं

Remove Tanning From Neck
X
गर्दन पर होने वाली टैनिंग के लिए घरेलू उपाय
Remove Tanning From Neck : गर्दन की सफाई और टैनिंग दूर करने के लिए घरेलू उपाय की मदद ली जा सकती है। जानिए क्या-क्या इस्तेमाल करें।

Remove Tanning From Neck : चेहरे की सफाई तो हम अच्छे से कर लेते हैं, लेकिन गर्दन की सफाई पर ध्यान नहीं देते, जिससे वहां मेल जम जाता है और त्वचा काली दिखने लगती है। अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं! कुछ आसान और घरेलू उपायों की मदद से आप गर्दन की टैनिंग को आसानी से दूर कर सकते हैं।

दही और बेसन का पैक

  • एक बड़ा चम्मच बेसन लें।
  • उसमें दो चम्मच ताजा दही मिलाएं।
  • इस मिश्रण को गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • इसे सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़े : Dark Circles: आंखों के नीचे आ गए है काले घेरे? 4 घरेलू नुस्खों से डार्क सर्कल की परेशानी होगी दूर!

दही और नींबू का मिश्रण

  • एक चम्मच ताजा दही लें।
  • उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण को गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें।
  • इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • इस उपाय को सप्ताह में 2-3 बार दोहराएं।

(Disclaimer) : अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है या किसी मौजूदा त्वचा समस्या का सामना कर रहे हैं। तो त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story