Gardening Tips: जैस्मिन के फूलों से भर जाएगा बगीचा, इस तरीके से लगाएं पौधा, खुशबू से महकेगी बगिया

Gardening Tips
X
चमेली का पौधा लगाने का तरीका।
Gardening Tips: जैस्मिन यानी चमेली का पौधा काफी पसंद किया जाता है। ये आपके घर के बगीचे में आसानी से उग भी जाता है। आइए जानते हैं इस पौधे को लगाने का तरीका।

Gardening Tips: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घर के बगीचे में जैस्मिन का पौधा लगा सकते हैं। थोड़े से वक्त में ही जैस्मिन का पौधा तेजी से ग्रो करने लगता है। जैस्मिन यानी चमेली एक बेहद खूबसूरत सफेद फूलों वाला पौधा है और इसकी खुशबू भी अच्छी होती है।

आप अगर अपने बगीचे में ढेरों फूलों को एकसाथ देखना चाहते हैं तो घर में चमेली का पौधा लगा सकते हैं। इसे प्लांट करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। आइए जानते हैं गमले में चमेली का पौधा लगाने का तरीका।

चमेली का पौधा कैसे लगाएं?

सामग्री
चमेली की कलम
गमला
मिट्टी (समान मात्रा में मिट्टी, गोबर की खाद और रेत मिलाकर)
पानी
कैंची
नीम का तेल (कीटों से बचाव के लिए)

चमेली का पौधा लगाने की विधि
एक स्वस्थ चमेली के पौधे से 10-12 सेंटीमीटर लंबी कलम काट लें। ध्यान रहे कि कलम में कम से कम 3-4 पत्तियां हों। इसके बाद कलम को तैयार करें। इसके लिए कलम के निचले हिस्से की पत्तियों को हटा दें और कलम को 30 मिनट के लिए पानी में रख दें।

इसे भी पढ़ें: Elaichi Plantation: घर के गमले में भी उग जाती है इलायची, पोषण का है खज़ाना, इस तरीके से लगाएं

अब गमले में मिट्टी भरे। इसके लिए गमले में मिट्टी, गोबर की खाद और रेत को समान मात्रा में मिलाकर भर दें। गमले में एक छोटा सा गड्ढा बनाएं और उसमें कलम को लगा दें।

कलम को अच्छी तरह से पानी दें। गमले को ऐसी जगह रखें जहां उसे धूप मिलती हो, लेकिन सीधी धूप न लगे। कलम की सही देखभाल से प्लांट की तेजी से ग्रोथ होने लगती है।

पौधे की कैसे देखभाल करें?
पानी: पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी हमेशा गीली न रहे।
खाद: हर 15 दिन में पौधे को गोबर की खाद दें।
कीट: कीटों से बचाव के लिए पौधे पर महीने में एक बार नीम का तेल का छिड़काव करें।
प्रूनिंग: पौधे को समय-समय पर काटते रहें ताकि वह घना हो सके।

इसे भी पढ़ें: Tulsi Plantation: 3 वजहों से मुरझा जाता है तुलसी का पौधा, लगाने के बाद इन तरीकों से करें देखभाल

चमेली के पौधे की देखरेख के कुछ टिप्स
चमेली का पौधा गर्म और नम वातावरण में अच्छा उगता है।
पौधे को हवादार जगह पर रखें।
पौधे को समय-समय पर गमले से निकालकर बड़ा गमला में लगा दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story