Lip Care Tips: सॉफ्ट गुलाबी होंठ पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स, कालापन और ड्रायनेस से मिलेगी निजात

Lip Care Tips
X
Lip Care Tips
काले और फटे डिहाइड्रेटेड होंठ आपको असहज महसूस करवाते हैं। अगर आप बिना लिप ग्लॉस या लिपस्टिक लगाएं होंठों को नेचुरली गुलाबी करना चाहती हैं, तो ये टिप्स फॉलो करें।

Lip Care Tips: लड़के हों या लड़कियां हर कोई सॉफ्ट और पिंक होंठ पाना चाहता है। लेकिन उम्र के साथ होठों का काला पड़ना और ड्राई होना एक आम प्रॉब्लम है। आज कल की अनियमित लाइफस्टाइल और प्रदूषण के करण कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स युवाओं में तजी बढ़ने लगी हैं। ऐसे में अगर आप भी सॉफ्ट और नेचुरल पिंक होंठ पाने की चाहत रखते हैं तो, हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें जिन्हें आप अपने डेलू रुटीन में आसानी से फॉलो कर सकते हैं।

होंठो को ड्राई न रहने दें
पानी की कमी के कारण होठ ड्राई हो जाते है। सूखे होंठ जल्दी फटे-फटे और खुरदरे हो जाते हैं। ऐसे में लिप्स को सॉफ्ट और पिंक बनाएं रखने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें। खुद को हाइड्रेट रखें और खूब पानी पिएं। इसके साथ होठों पर लिप बाम या घी लगाएं। इससे होठों की नमी बरकरार रहेगी।

स्क्रब करें
जिस तरह हम स्किन पर स्क्रब कर डेड स्किन हटाते हैं उसी तरह होठों पर को भी स्क्रब करना जरूरी होता है। इससे लिप्स पर डेड स्किन की परत हट जाती है और नई स्किन के साथ लिप्स पिंक और सॉफ्ट हो जाते हैं। आप चाहें तो घर पर ही लिप स्क्रब बना सकते हैं। इसके लिए चम्मच और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • लिप स्क्रब बनाने के लिए चुटकीभर चीनी में थोड़ा सा शहद मिलाएं और इसे होठों पर फेरते हुए मसाज करें। कुछ देर लगा रहने दें, फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए डेड स्किन निकालें।

लिप बाम का इस्तेमाल जरूर करें
लिप्स को सॉफ्ट और पिंक बनाए रखने के लिए हमेशा लिप बाम का इस्तेमाल करें। एक बात का ध्यान रखें कि लिप बाम में विटामिन बी और ई जरूर होना चाहिए। विटामिन ना सिर्फ लिप्स के लिए बल्कि स्किन और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

रात में लगाएं मॉइस्चराइजर
रात में सोने से पहले लिप्स पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें। आप बादाम का तेल या देसी घी लगा सकते हैं। ऐसा करने से होंठ लंबे समय तक नर्म बने रहेंगे।

होंठों को न चबाएं-
अगर आप सॉफ्ट और पिंक चाहते हैं तो होंठों को बार-बार दांतों से न काटें। इसके अलावा होठों पर बार-बार जीभ ना फेरें। ऐसा करने से होंठ सूख जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story