Mini Travel Makeup Kit : ट्रैवल लाइट, लुक ब्राइट! सफर के दौरान छोटी मेकअप किट कैसे बनाएं?

Mini Travel Makeup Kit
X
सफर पर जाने के लिए छोटी मेकअप किट टिप्स
Mini Travel Makeup Kit : सफर में जाने के लिए मिनी मेकअप किट तैयार करना चाहती हैं। यहां पर जानिए इसे तैयार करने के लिए खास टिप्स

Mini Travel Makeup Kit : यात्रा के दौरान कम सामान रखने के लिए ये छोटी मेकअप किट आपके काफी काम आ सकती है। अगर आप एक ऐसी मिनी मेकअप किट तैयार करना चाहती हैं जो कम जगह ले और आपकी खूबसूरती को बनाए रखे, तो हम आपको ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे ये समझ आ जाए कि इस किट को किस तरह से तैयार कर सकते हैं।

मिनी फेसवॉश, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन

यात्रा के दौरान मौसम के बदलाव से त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है। इसलिए मिनी फेसवॉश जरूर साथ रखें ताकि आप दिन में एक या दो बार चेहरे को साफ कर सकें। इसके बाद त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए मॉइश्चराइजर लगाएं। इतना ही नहीं सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें, खासकर तब...जब आपकी यात्रा ज्यादा गर्मी और धूप वाली जगह पर होने वाली है।

इसे भी पढ़े : Makeup Removal Tips: मेकअप के बाद उसे रिमूव करना भी है जरूरी, इन तरीकों से स्किन को नुकसान पहुंचने से बचाएं

काजल और आईलाइनर

बिना काजल और आईलाइनर के मेकअप अधूरा लगता है। यात्रा के दौरान वॉटरप्रूफ काजल और आईलाइनर रखना बेहतर होता है ताकि लंबे समय तक आपका लुक बना रहे और बार-बार टचअप न करना पड़े। अगर आप हल्का मेकअप पसंद करती हैं, तो सिर्फ काजल ही काफी रहेगा।

लिप बाम

यात्रा के दौरान होंठों का सूखना आम समस्या होती है, इसलिए एक अच्छा लिप बाम हमेशा अपने पास रखें। यह आपके होंठों को नमी देगा और उन्हें फटने से बचाएगा। लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें, क्योंकि मौसम और पानी के बदलाव की वजह से आपके होठ खराब हो सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हल्का, असरदार और आवश्यक चीजों से भरी मेकअप किट यात्रा के दौरान आपका आत्मविश्वास बनाए रखेगी और आपको हर मौके पर खूबसूरत और तरोताजा दिखाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story