Homemade Remedy for Hair : बालों की हर समस्या का समाधान, नारियल तेल में मिलाएं ये सामाग्रियां, 15 दिन में दिखेगा असर

Hair Care
X
झड़ते बालों के लिए घरेलू नुस्खे
बालों का जल्दी सफदे हो जाना या फिर ज्यादा मात्रा में झड़ना आम बात हो गई है। इसलिए इस घरेलू नुस्खे को अपना कर देखें, कुछ ही दिनों में रिजल्ट मिलेगा।

बालों का जल्दी सफदे हो जाना या फिर ज्यादा मात्रा में झड़ना आम बात हो गई है। इस समस्या के चलते कई लोग कैमिकल प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में उनके बालों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचता है। इसलिए हम आपको इस समस्या से बचने का घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। इसके जरिए कुछ ही दिनों में बालों को लंबा, मजबूत और जल्दी सफेद होने से बचाया जा सकता है।

  • 500 ग्राम (नारियल का तेल)
  • करी पत्ता – 5 से 6
  • कटा हुआ प्याज – 2
  • अदरक – 50 ग्राम
  • कलौंजी – 50 ग्राम
  • एलोवेरा– 50 ग्राम
  • मेथी दाना – 100 ग्राम

तैयार करने की विधि:

  • सबसे पहले एक बर्तन में 500 ग्राम नारियल तेल लें। जिसे गैस पर रख दें
  • इसमें 6-7 करी पत्ते डालें।
  • फिर इसमें 2 कटी हुई प्याज डालें।
  • अब 50 ग्राम अदरक को छोटे टुकड़ों में काटकर डालें।
  • इसके बाद 50 ग्राम कलौंजी डालें।
  • 50 ग्राम एलोवेरा जेल डालें।
  • अब 100 ग्राम मेथी दाना डालें।
  • अब इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें ताकि सभी सामग्री च्छे से मिल जाएं।
  • जब मिश्रण अच्छे से उबल जाए, तो इसे ठंडा होने दें। ठंडा हो जाने के बाद इस तेल को छान लें और एक साफ बोतल में स्टोर कर लें।

उपयोग कैसे करें

  • इस तेल को सप्ताह में दो बार अपने बालों और सिर की त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने से रक्त संचार बढ़ता है और बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है।
  • मसाज करने के बाद अगले दिन सुबह शैम्पू से बालों को धो लें।
  • अगर आप इस नुस्खे का सही तरीके से उपयोग करते हैं, तो 15 दिनों के भीतर आपको इसके आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे। बाल मजबूत, घने और लंबे हो जाएंगे। बालों का गिरना भी धीरे-धीरे कम हो जाएगा और सफेद बालों की समस्या दूर होगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story