Gardening Tips: मानसून में खिल उठाएंगे घर में लगे पौधे; बस ऐसे करें देख-भाल, जानें टिप्स

Gardening Tips
X
Gardening Tips
Gardening Tips: मानसून का मौसम हर तरफ हरियाली लाता है। लेकिन लगातार भीगने से इस दौरान पौधों की जड़ें बहुत जल्दी सड़ने भी लगती हैं, इसलिए यह जरूरी है कि आप भारी बारिश में पौधों की देखभाल सही तरह से करें।

Gardening Tips: मानसून का मौसम हर तरफ हरियाली लाता है। लेकिन लगातार भीगने से इस दौरान पौधों की जड़ें बहुत जल्दी सड़ने भी लगती हैं, इसलिए यह जरूरी है कि आप भारी बारिश में पौधों की देखभाल सही तरह से करें।

ऐसे करें देख-भाल

  • समय-समय पर गमलों की जांच करती रहें और दोपहर तीन बजे के बाद पौधों में पानी ना डालें।
  • बरसात में मिट्टी में नमी रहती है, इसलिए जब तक मिट्टी ना सूखे पानी न डालें। पानी तभी डालें, जब जरूरत हो। लेकिन ऐसा भी ना करें कि कई दिन पानी ना डालें।
  • गमलों से पानी ना निकलने की स्थिति में पौधे खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए पौधों वाले गमलों का ड्रेनेज सिस्टम अच्छे से जांच लें।
  • बरसात में इंडोर प्लांट्स को हेल्दी रखने के लिए हफ्ते में एक बार इन पर कीटनाशक का छिड़काव जरूर करें।
  • इस मौसम में पौधों को ऐसी जगह रखें, जहां पौधों को पर्याप्त मात्रा में धूप और हवा मिलती रहे।
  • पौधों को ऐसी जगह ना रखें, जहां ज्यादा पानी गिरता हो, क्योंकि ज्यादा पानी की वजह पौधे खराब होने लगते हैं।
  • जरूरत पड़ने पर पौधों में फर्टिलाइजर का छिड़काव भी करें।
  • पौधों की ट्रिमिंग करती रहें, इससे थोड़े दिनों में ही नए पत्ते आने शुरू हो जाएंगे और पौधों को कोई नुकसान नहीं होगा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story