Daughter Day 2024 : डॉटर्स डे पर देखें बेटियों पर आधारित ये खास फिल्में, जिनमें दिखाया मां-बाप के साथ मजबूत रिश्ता

Daughter Day special
X
माता-पिता डॉटर्स डे पर अपनी बेटी के साथ जरूर देखें ये खास बॉलिवुड फिल्में।
Daughter Day 2024:  डॉटर्स डे को आप माता-पिता और बेटियों के मधुर संबंधों पर बनी कुछ खास फिल्मों को साथ में देखकर सेलिब्रेट कर सकते हैं।

Daughter Day 2024: देशभर में रविवार 22 सितंबर 2024 को डॉटर्स डे मनाया जाएगा। हर साल भारत में सितंबर के चौथे रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बेटियों के प्रति प्यार, प्रशंसा और कृतज्ञता व्यक्त करना है। साथ ही इस मौके पर माता-पिता अपनी बेटियों के लिए रोजाना की तुलना में कुछ खास करने की कोशिश करते हैं।

ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि अपनी बेटी को खुश करने और उसे स्पेशल फील कराने के लिए क्या किया जाएं तो आप बेटियों पर आधारित बॉलीवुड की फिल्में देख सकते हैं। इन फिल्मों में मां-बाप के साथ बेटियों के अटूट रिश्ते को भावनात्मक गहराई के साथ दर्शाया है। फिल्मों में दिखाया गया है कि कैसे जरुरत पड़ने पर माता पिता अपनी बेटियों के लिए कभी गुरु बनते हैं तो कभी उन्हीं बेटियों की सुरक्षा के लिए मां काली का रूप ले लेते हैं। डॉटर्स डे के खास दिन पर देखें बेटियों पर आधारित बॉलिवुड की यें फिल्में...

ये भी पढ़ेः- डॉटर्स डे पर अपनी प्यारी बिटिया को करना है खुश, तो गिफ्ट करें ये ट्रेंडी कॉटन सूट

अंग्रजी मीडियम
अंग्रेजी मीडिया फिल्म में बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है। फिल्म में इरफान खान और राधिका मदान मुख्य भूमिका में थे। इरफान खान को पिता के रोल में दिखाया गया है , जो अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उसे विदेश भेज देता है। साथ ही जब भी उसकी बेटी को अपने पिता की जरुरत होती है, तो वह हमेशा उसका उसके साथ खड़ा होता है।

दंगल
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की इस मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता समाज की रुढियों को तोड़कर अपनी बेटियों को पहलवान बनाता है और उन्हें देश के लिए पदक दिलाने लायक कुशल बनाता है।इस फिल्म में जिस तरह से पिता अपनी बेटियों के गुरु की भूमिका निभाते हैं वह दर्शकों के दिल को छू जाती है। बता दें, फिल्म में आमिर खान ने पिता की भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ेः- National Daughters Day 2024: क्यों सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है बेटी दिवस? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

मॉम
अभिनेत्री श्री देवी की इस फिल्म में मां बेटी के अटूट रिश्ते को दर्शाया गया है। फिल्म की कहानी में जब श्रीदेवी की बेटी का रेप होता है तो वह चंडी का रूप धारण कर लेती है और सभी गुनहगार से बदला लेती हैं।

थप्पड़
थप्पड फिल्म में बाप-बेटी के अनकहें रिश्ते को बताया गया है। इस फिल्म की स्टोरी बेटियों पर हो रहे घरेलू हिंसा के मुद्दे पर है, जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है। स्टोरी में दिखाया गया है कि जब बेटी के ऊपर उसका पति घरेलू हिंसा करता है, तब उसका पिता ही उसके साथ खड़ा होता है। वह अपनी बेटी की रक्षा के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाता है।

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक गुंजन सक्सेना की कहानी को दर्शाती है। यह फिल्म भारत की बेटी गुंजन सक्सेना पर केंद्रित है, जो बताती की कैसे उसने समाज की लैंगिक रूढ़ियों को तोड़कर महानता हासिल की । साथ ही इस फिल्म में बाप-बेटी के रिश्तें में अटूट विश्वास और प्यार को दिखाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story