Home Remedies : साबुन लगा-लगाकर हो गए हैं परेशान, काले बर्तन नहीं होते साफ? इन तरीकों से चमकाएं

Black Utensils Cleaning Solution
X
काले बर्तन को साफ करने के लिए घरेलू उपाय
Home Remedies : काले बर्तन की वजह से परेशान हो गए हैं। तो घरेलू नुस्खे अपनाकर बिना ज्यादा मेहनत किए बर्तनों को चमकदार और नया बना सकते हैं। 

Home Remedies : काले बर्तन जैसे लोहे की कढ़ाई, तवा, ताम्बे या पीतल के बर्तन समय के साथ मैले हो जाते हैं। बार-बार साबुन लगाने के बावजूद भी यह दाग नहीं जाते और बर्तन अपनी चमक खो देते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर बिना ज्यादा मेहनत किए बर्तनों को चमकदार और नया बना सकते हैं।

बेकिंग सोडा और सिरका

  • एक कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा सिरका डालें।
  • इसे बर्तनों पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • किसी पुराने ब्रश या स्क्रबर से रगड़ें और फिर धो लें।

इसे भी पढ़े : Home Remedies : चेहरे से नहीं जा रहा पिंपल ? ये घरेलू नुस्खे ट्राईं करें, फिर कभी नहीं देगा दिखाई!

नींबू और नमक का इस्तेमाल

  • एक नींबू को आधा काट लें और उसमें थोड़ा नमक छिड़क दें।
  • इसे बर्तन के दाग वाली जगह पर रगड़ें और 10-15 मिनट तक छोड़ दें।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।

राख और सरसों का तेल

  • थोड़ी राख लें और उसमें कुछ बूंदें सरसों का तेल मिलाएं।
  • इस मिश्रण को बर्तन पर लगाकर अच्छे से रगड़ें।
  • साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

अगर साबुन से आपके काले बर्तन चमकदार नहीं हो रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। ऊपर दिए गए घरेलू नुस्खे अपनाकर आप बिना किसी मेहनत के अपने पुराने और काले पड़ चुके बर्तनों को नया जैसा बना सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story