Toothpaste Uses: दांतों की सफाई ही नहीं...5 चीजें चमकाने में भी मदद करेगा टूथपेस्ट, दाग-धब्बे होंगे गायब

toothpaste tips and tricks
X
टूथपेस्ट से चमक जाएंगी 5 चीजें।
Toothpaste Uses: टूथपेस्ट दांतों की सफाई में तो इस्तेमाल होता ही है, इसका उपयोग कई चीजों की क्लीनिंग में भी किया जा सकता है।

Toothpaste Uses: हर घर में टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। दांतों की सफाई के लिए उपयोग किया जाने वाला सफेद टूथपेस्ट कई अन्य कामों में भी मददगार साबित हो सकता है। दरअसल, कई चीजों को टूथपेस्ट की मदद से चमकाया जा सकता है। इन चीजों को टूथपेस्ट से क्लीन कर पुरानी शाइन को लौटाया जा सकता है।

चांदी में लगे दाग-धब्बे हों या फिर चश्मे पर खरोंचों के निशान, ऐसी चीजों को दोबारा अपने पुराने रूप में लौटाने में सफेद टूथपेस्ट काफी असरदार साबित हो सकता है। आइए जानते हैं टूथपेस्ट किन कामों में उपयोग किया जा सकता है।

टूथपेस्ट का उपयोग कैसे करें?

दाग-धब्बे हटाने:
कपड़े: सफेद कपड़ों पर लगे हल्के दाग-धब्बे हटाने के लिए दाग पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर कपड़े धो लें।
सिल्वर: चांदी के बर्तनों पर लगी कालिमा हटाने के लिए टूथब्रश पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर धीरे से रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: Tips And Tricks: सब्जी में गलती से पड़ गया है ज्यादा नमक? 5 सिंपल तरीके आज़माएं; दूर हो जाएगा खारापन

खरोंच हटाना:
सीडी/डीवीडी: खरोंची गई सीडी या डीवीडी पर टूथपेस्ट लगाकर मुलायम कपड़े से रगड़ें। इससे खरोंचे कम दिखाई देने लगेंगी।
चश्मा: चश्मे के लेंस पर लगी हल्की खरोंचे हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कीड़े के काटने:
सूजन कम करना: कीड़े के काटने से होने वाली सूजन और खुजली को कम करने के लिए प्रभावित जगह पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं।

जूतों की चमक बढ़ाना:
सफेद जूते: सफेद जूतों पर लगे पीले दाग हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
चमड़े के जूते: चमड़े के जूतों को चमकाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Garam Masala: गरम मसाला बनाने में काम आएंगी ये चीजें, घर पर इस तरह कर लें तैयार,मिलेगी पूरी सौ फीसदी शुद्धता

दीवारों पर लगी निशान:
पेंसिल निशान: दीवारों पर लगे पेंसिल के निशान हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ध्यान दें

  • टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते समय हमेशा हल्के हाथों से रगड़ें।
  • रंगीन सतहों पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से पहले किसी छोटे से हिस्से पर टेस्ट जरूर कर लें।
  • सभी प्रकार के दाग-धब्बे और सतहों पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल प्रभावी नहीं हो सकता है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story