Heart Attack: हार्ट अटैक से पहले आंखों में दिखते हैं 3 लक्षण, संकेत पहचान कर टाल सकते हैं बड़ा खतरा

heart attack
X
हार्ट अटैक से पहले आंखों में दिखने वाले लक्षण।
Heart Attack: हार्ट अटैक से पहले शरीर कुछ संकेत देने लगता है। आंखों में कुछ ऐसे लक्षण दिखने लगते हैं, जिन्हें पहचान कर हार्ट अटैक से बचा जा सकता है।

Heart Attack: आंखे सिर्फ हमें दुनिया की रंगीनियत ही नहीं दिखाती हैं, बल्कि इससे हमारे शरीर में होने वाले बड़े बदलावों को भी पढ़ा जा सकता है। हार्ट अटैक से पहले आंखों में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं, अगर समय रहते इन लक्षणों को पहचान कर जरूरी इलाज लिया जाए तो हार्ट अटैक से बचा जा सकता है।

इस बात को जानकर भले ही एक बानगी आप चौंक जाएं, लेकिन ये हकीकत है कि हार्ट अटैक से पहले आंखें आपको बड़ी बीमारी का संकेत दे सकती हैं। ओनलीमायहेल्थ के मुताबिक समय रहते लक्षणों को पहचान कर मरीज की जान बचाई जा सकती है।

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. के.के कपूर के मुताबिक हार्ट अटैक में आंखों में ब्लड सप्लाई बंद होने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों को अनदेखा करना बेहद खतरनाक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Tomato Benefits: गर्मी में रोज़ खाएं लाल टमाटर, हड्डियां बनेंगी मजबूत, ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल, हैरान करने वाले हैं फायदे

आंखों में 4 लक्षण दिखें तो हो जाएं अलर्ट

रेटिना ब्लॉकेज - हार्ट अटैक से पहले आंखों में रेटिनल ऑर्टरी ऑक्लूजन हो सकता है, इस दौरान रेटिना में ब्लड सप्लाई ब्लॉक हो जाती है। इस वजह से धुंधला दिखने लगता है।

आई यलोनेस - आंखों में अगर पीलापन बढ़ रहा है तो ये आपके लिए अलर्ट होने का संकेत है। हार्ट अटैक से पहले आंखों में यलोनेस बढ़ जाती है। पलकों के आसपास पीले रंग की प्लैक भी चढ़ती नजर आती है।

इसे भी पढ़ें: Lemon Water: 5 परेशानियों में नहीं पीना चाहिए नींबू पानी, गर्मी भगाने के चक्कर में मुसीबत ले सकते हैं मोल

आई स्ट्रेस - हार्ट अटैक से पहले आंखों में तनाव भी महसूस होने लगता है। ऐसा ब्लड क्लॉटिग डिसऑर्डर की वजह से होता है। इसमें आंखों को खून सप्लाई करने वाली नसें ब्लॉक हो जाती हैं। इस वजह से दर्द और तनाव पैदा होने लगता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story