करवा चौथ पर आपका पार्टनर है आपसे दूर, तो डिस्टेंस रिलेशनशिप एप्स का करें यूज़
आजकल कई कपल्स वर्किंग हैं, ऐसे में उन्हें एक साथ बिताने के लिए समय नहीं मिल पाता है। कुछ कपल्स तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी होते हैं, ऐसे में रिश्ते में प्यार को बनाए रखना चैलेंज होता है, लेकिन दूर रहकर भी कपल्स एक-दूसरे के करीब रह सकते हैं, इसमें कुछ एप्स उनकी मदद करते हैं।

आजकल कई कपल्स वर्किंग हैं, ऐसे में उन्हें एक साथ बिताने के लिए समय नहीं मिल पाता है। कुछ कपल्स तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी होते हैं, ऐसे में रिश्ते में प्यार को बनाए रखना चैलेंज होता है, लेकिन दूर रहकर भी कपल्स एक-दूसरे के करीब रह सकते हैं, इसमें कुछ एप्स उनकी मदद करते हैं।
इसलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ खास मोबाइल ऐप्सके बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने खास दिन अपने पार्टनर को मिस न करें बल्कि करीब होने का एहसास फील कर सकें।
यह भी पढ़ें : अपने रूठे हुए पार्टनर को है मनाना, तो करवा चौथ पर जरूर करें ये खास काम
लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए खास एेप्स :
1.बिटवीन एप
डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए यह बहुत मददगार एप है। जो पति-पत्नी करियर की वजह से एक-दूसरे के साथ नहीं रह पा रहे हैं, वे इस एप के जरिए हमेशा कनेक्ट रह सकते हैं और अपने प्यार को बरकरार रख सकते हैं। इस एप के जरिए कपल्स अपने फोटोस, फोटो एलबम्स शेयर कर सकते हैं।
इतना ही नहीं इस एप में कैलेंडर की सुविधा भी है, जिसके जरिए कपल्स अपने टाइम शेड्यूल को मैनेज कर सकते हैं। बर्थ-डे, शादी की सालगिराह का रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं। इसमें तरह-तरह के फीलिंग स्टिकर भी होते हैं, जो आपकी बातचीत को इंट्रेस्टिंग बनाते हैं। इस एप को आईट्यून, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : लड़की अगर करती है आपको पसंद, तो देगी ये स्पेशल साइन, जानें यहां
2.हैप्पी कपल
यह एप उन कपल्स के लिए है, जिनकी हाल ही में ही शादी हुई है। दरअसल, इस एप के जरिए आप अपने पार्टनर को बेहतरीन तरीके से जान सकते हैं।दरअसल, इस एप में कई तरह के चैलेंजिंग और फनी गेम्स मौजूद हैं, जिसे पार्टनर्स दूर रहकर भी, मिलकर खेल सकते हैं।
इसके साथ ही इस एप में कुछ रिलेशन टिप्स भी दिए गए हैं, जिनके जरिए पार्टनर के साथ रिश्ते को बेहतर बनाया जा सकता है। यह एप डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए भी अच्छा ऑप्शन है। यह एप आईओएस यूजर्स, आईट्यून से और एंड्रायड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
3.यू एंड मी
यह एप भी कपल्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। इस एप के जरिए पार्टनर्स एक-दूसरे को आसानी से फोटोस, टेक्स्ट और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें गाने शेयर करने का विकल्प भी मौजूद है। यानी आप चाहें तो अपने दिल की बात किसी गाने के जरिए भी अपने पार्टनर से साझा कर सकते हैं। यह एप आईओएस यूजर्स के लिए फ्री है, इसे आईट्यून से डाउनलोड किया जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Karwa Chauth 2018 Long Distence Relationship Long distance relationship apps 2018Long Distence RelationshipTips in hindi Relationship Tips Love Tips Partner Couple long distance relationship meaning in hindi how to maintain a long distance relationship long distance wala pyaar apps long distance relationships 2018 couple long distance relationship best apps long distance relationships करवा चौथ 2018 लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप लं�