Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Party Makeup Tips : शादी-सगाई में अपनी खूबसूरती से बनाना है सबको दीवाना, तो अपनाएं ये बेस्ट पार्टी मेकअप टिप्स

Party Makeup Tips : कुछ ही दिनों में शादी सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में हर लड़की और महिला अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नए-नए कपड़ों, हेयरस्टाइल और मेकअप करवाना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपको वैडिंग सीजन के लिए खास मेकअप टिप्स बता रहे हैं। जिससे आप शादी और सगाई में लोगों का दिल आसानी से जीत लेंगी।

Party Makeup Tips : शादी-सगाई में अपनी खूबसूरती से बनाना है सबको दीवाना, तो अपनाएं ये बेस्ट पार्टी मेकअप टिप्स
X

Party Makeup Tips : कुछ ही दिनों में शादी सीजन की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में हर लड़की और महिला अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नए-नए कपड़ों, हेयरस्टाइल और मेकअप करवाना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपको वैडिंग सीजन के लिए खास मेकअप टिप्स बता रहे हैं। जिससे आप शादी और सगाई में लोगों का दिल आसानी से जीत लेंगी।

पार्टी मेकअप टिप्स :

1. पार्टी चाहें दिन की हो या रात की सबसे पहले चेहरे को साफ करें। फिर उस पर मॉश्चराइजर लगाएं, जिससे स्किन रूखी होने से बच सके।

2. इसके बाद चेहरे पर त्वचा के रंग मुताबिक फांउडेशन लगाएं और हाथ को सर्कुलेशन मोशन में घुमाते हुए एक समान फैला लें।

3. फांउडेशन चेहरे पर लगाने के बाद प्राइमर का इस्तेमाल करके मेकअप का बेस तैयार करें।

4. इसके बाद कंसीलर से आंखों के काले घेरे, मुहांसों और दाग-धब्बों को छुपाने में मदद मिलती है।

5. अब चेहरे पर पाउडर का इस्तेमाल करके चेहरे के मेकअप करने की शुरूआत करें।

6. इसके बाद हाईलाइटर की मदद से चीकबोंस और नाक को हाईलाइट करें।

7. अब आंखों का मेकअप करें, जिसमें आईलाइनर, मस्कारा, काजल और आईशैडो का इस्तेमाल करें। दिन में आप हल्के रंग के आईशैडो का यूज करें। जबकि रात में डार्क कलर के आईशैडो का यूज करें जिसमें आप गोल्डन या सिल्वर भी यूज कर सकते हैं।

8.इसके बाद होठों पर प्राइमर का यूज करके अपनी मनपसंद लिपस्टिक का यूज करें। चाहें तो आप लिप लाइनर का भी यूज कर सकती हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story