Logo
WB Police Constable Recruitment 2024: अगर आप भी पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो कांस्टेबल पद के लिए 10 हजार से ज्यादा वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

WB Police Constable Recruitment 2024: पश्चिम बंगाल में पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर भर्ती निकली है। जिसके तहत 10,255 कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक 7 मार्च से एक्टिव हो जाएगा। वे कैंडिडेट्स जो फॉर्म भरना चाहते हों, वे रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। 

जरूरी तारीखें
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 7 मार्च से लेकर 5 अप्रैल 2024 तक फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन पूरे होने के बाद अगर फॉर्म में कोई गलती हो गई है, तो उसको सुधारने के लिए एडिट विंडो खुलेगी। इसके लिए 8 से 14 अप्रैल तारीख तय हुई है। इस दौरान अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं। 

आयु सीमा और योग्यता
उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी - ए व ओबीसी क्लास बी अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। इसके साथ ही उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए। 

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट 
इंटरव्यू 

आवेदन शुल्क
कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क170 रुपए देना होगा। जबकि बंगाल के SC/ST के लिए फॉर्म निशुल्क है। वहीं अन्य राज्य के आरक्षित कैंडिडेट्स को 20 रुपये शुल्क देना है। 

5379487