UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड में निकली 416 पदों पर ग्रुप 'C' की वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

UKSSSC Recruitment 2025
X
UKSSSC Recruitment 2025
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 416 ग्रुप ‘C’ पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 416 ग्रुप ‘C’ पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती के तहत राज्यपाल सचिवालय से लेकर ग्राम पंचायत तक कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कुछ प्रमुख पद इस प्रकार हैं:

  1. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर – 3 पद
  2. पर्सनल असिस्टेंट – 3 पद
  3. असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट – 5 पद
  4. पटवारी (रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर) – 119 पद
  5. लेखपाल – 61 पद
  6. ग्राम विकास अधिकारी – 205 पद
  7. ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 16 पद
  8. रिसेप्शनिस्ट/असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट – 4 पद

योग्यता:
पदों के अनुसार ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा, टाइपिंग स्किल, समाजशास्त्र की डिग्री या प्रशासनिक अनुभव की जरूरत होगी। हिंदी टाइपिंग में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की स्पीड जरूरी है।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (कुछ पदों पर), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

आवेदन शुल्क:
सामान्य/OBC: 300 और SC/ST/EWS/दिव्यांग को 150 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

वेतनमान
हर पद के लिए अलग-अलग वेतनमान तय किया गया है – जिसकी शुरुआत ₹19,000 से होती है और कुछ पदों पर ₹1,42,000 तक सैलरी मिल सकती है। यह युवाओं के लिए एक शानदार करियर अवसर हो सकता है।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार sssc.uk.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर “UKSSSC Group C Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और लॉगिन करें
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क भरें और सबमिट करें
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story