UPSC DAF 2024: यूपीएससी सीएसई मेंस का डीएएफ फॉर्म जारी, ऐसे करें Registration

Maharashtra RTE admission 2025
X
Maharashtra RTE admission 2025
UPSC CSE DAF 1 2024: Civil Services (Main) परीक्षा 2024 का 20 सितंबर, 2024 से होगी। सिविल सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से भरी जाने वाली खाली पदों की संख्या लगभग 1056 है।

UPSC CSE DAF 1 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC Civil Services Main Exam 2024 का डिटेल एप्लिकेशन फॉर्म (DAF I) जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थी ने सीएसई प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims 2024) पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. या upsconline.nic.in. पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन
Civil Services (Main) परीक्षा 2024 का 20 सितंबर, 2024 से होगी। सिविल सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से भरी जाने वाली खाली पदों की संख्या लगभग 1056 है। उम्मीदवार 12 जुलाई शाम 6 बजे तक मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, " सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 का परिणाम एक जुलाई को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा के नियमों के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र-I (DAF-I) में पुनः आवेदन करना होगा, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर 03 जुलाई 2024 से 12 जुलाई तक शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध कराया गया है।"

लास्ट डेट से पहले भरें फॉर्म
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन करने के लिए लास्ट डेट से पहले UPSC DAF 1 को ठीक से भरना आवश्यक है। UPSC Mains DAF 2024 में, व्यक्तिगत, शैक्षिक, माता-पिता और कार्य अनुभव की जानकारी आवश्यक है। जो लोग UPSC Mains चरण में चयनित होते हैं, उन्हें इस फॉर्म का दूसरा भाग, यानी DAF II भरने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • UPSC की विभिन्न परीक्षाओं के लिए DAF पर जाएं और DAF-I लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने रजिस्ट्रेशन विवरण का उपयोग करके login करें।
  • DAF फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
  • फॉर्म डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट कर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story