Logo
UP Higher Judicial Service: सरकारी वकील बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सरकारी वकील के पदों के लिए भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पद पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

UP Higher Judicial Service: लॉ क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज 15 फरवरी से यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो अभ्यर्थी उच्च न्यायिक सेवा 2023 की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

83 पदों पर भर्ती
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है और इसकी लास्ट डेट 30 अप्रैल 2024 हैं। इस भर्ती अभियान संगठन के जरिए वकीलों के 83 पदों को भरा जाएगा।

एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹1400 देने होंगे। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए ₹1200 देने होंगे। इसके अलावा  पीडब्ल्यूडी श्रेणी के सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए ₹750 और  पीडब्ल्यूडी श्रेणी के एससी/एसटी वर्ग के लिए ₹500/ शुल्क है। 

ऐसे करें आवेदन(UP Higher Judicial Service 2023)

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahadahighcourt.in पर जाएं।
  • फिर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
  • अब पेज पर उपलब्ध यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस 2023 लिंक को दबाएं।
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अंत में पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
5379487