TNPSC Group 4 Notification 2025: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग आज जारी करेगे नोटिफिकेशन, 13 जुलाई को होगी एग्जाम

TNPSC Group 4 Notification 2025: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) आज, 25 अप्रैल 2025 को ग्रुप 4 भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी करने जा रहा है। जो उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आयोग की वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, TNPSC Group 4 परीक्षा 13 जुलाई 2025 को राज्यभर में आयोजित की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जाएगी जैसे। जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो-टायपिस्ट, टायपिस्ट, विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (VAO), जूनियर एक्जीक्यूटिव आदि। बता दें, पिछले साल आयोग ने 6244 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी और इस साल भी बड़ी संख्या में रिक्तियां आने की संभावना है।
कैसे डाउनलोड करें?
- TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट-https://www.tnpsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाएं और "Announcements" सेक्शन पर क्लिक करें।
- TNPSC Group 4 Notification 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां PDF उपलब्ध होगी।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी निकाल लें
पदों के अनुसार वेतन कितना होगा?
TNPSC ग्रुप 4 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹15,900 से 20,600रुपए प्रति माह तक का वेतन मिलेगा, साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे जो नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से उल्लेखित होंगे।
TNPSC Group 4 Notification में क्या-क्या जानकारी मिलेगी?
- योग्यता मानदंड
- आयु सीमा
- चयन प्रक्रिया
- आवेदन प्रक्रिया
- परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
