TNPSC Group 4 Recruitment : टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Manipur Class 12th Result 2025
X
Manipur Class 12th Result 2025
TNPSC Group 4 Recruitment : तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) ने टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है।

TNPSC Group 4 Recruitment : तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) ने टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट उन सभी उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है जिन्होंने जूनियर असिस्टेंट, बिल कलेक्टर, टाइपिस्ट, ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (वीएओ) और स्टेनो-टाइपिस्ट जैसे विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा दी थी, जो 9 जून 2024 को आयोजित की गई थी।

ऐसे करें चेक
उम्मीदवार अपने परिणाम को टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यहां, उन्हें अपना रजिस्टर नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी प्रदान करनी होगी।

डाउनलोड लिंक
सभी 6244 विभिन्न पदों के लिए परिणाम का डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है। यदि आप सीधे लिंक पर क्लिक करना चाहते हैं, तो आपको यहाँ पर ध्यान देना होगा कि आपने आवेदन के दौरान जो विवरण भरे थे, उससे आप अपना रजिस्टर नंबर पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया की जानकारी
टीएनपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा की चयन प्रक्रिया में दो भाग शामिल थे:

भाग A: तमिल पात्रता-सह-स्कोरिंग टेस्ट, जिसमें केवल तमिल भाषा में प्रश्न पूछे गए।
भाग B: सामान्य अध्ययन और योग्यता तथा मानसिक परीक्षण, जिसमें प्रश्न तमिल और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सेट किए गए।
उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि भाग A में न्यूनतम 40% अंक (60 अंक) प्राप्त करना आवश्यक है। भाग B की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केवल तभी किया जाएगा जब उम्मीदवार भाग A में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त कर ले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story