SC Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट भर्ती का आवेदन शुरू; जानें खाली पद और आयुसीमा

Courts decision accused
X
बिजली चोरी के अलग-अलग मामलों में आरोपियों को दो वर्ष कारावास सहित 2 लाख 97 हजार का लगा जुर्माना
SC Recruitment 2024: इस पद के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो। इसके अलावा, कुकिंग में कम से कम एक साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है। 

Supreme Court Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट ने 23 अगस्त, 2024 से जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - sci.gov.in पर जाकर Apply कर सकते हैं। कुल 80 खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 सितंबर, 2024 है।

आयुसीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच तय की गई है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी।

योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो। इसके अलावा, कुकिंग में कम से कम एक साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क
एससीआई जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के लिए 400 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। SC/ ST/ शारीरिक रूप से विकलांग/ भूतपूर्व सैनिक/ स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित/ विधवा/ तलाकशुदा महिला/ उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट- sci.gov.in पर जाना होगा।
  • अब Junior Court Attendant पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Registration करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
  • अब फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें, इसके बाद फॉर्म जमा कर दें।
  • आखिरी में आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story