RPSC Assistant Professor 2024: सहायक प्रोफेसर के 575 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

MP Teacher Recruitment 2025
X
MP Teacher Recruitment 2025
RPSC Assistant Professor Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर-2024 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। सहायक प्रोफेसर के पद के लिए कुल 575 खाली पदों को भरा जाएगा।

RPSC Assistant Professor Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर-2024 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सहायक प्रोफेसर के पद के लिए कुल 575 खाली पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगी। 10 फरवरी आवेदन भरने की लास्ट डेट तय की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट रहेगी ।

आवेदन शुल्क
सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/OBC/PWBD और अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन के समय 400 रुपए का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन रिटेन एग्जाम व इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective) टाइप प्रश्न होंगे। यह 200 नंबर की होगी और इंटरव्यू 24 मार्क्स का होगा।

ये भी पढ़ें- UPSSSC Junior Assistant: टाइपिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, apply online टैब पर जाएं।
  • एसएसओ पोर्टल पर Registration करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • अब फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story