Police Constable Recruitment 2024: पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्तियां, 144 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कैसे करें आवेदन

Govt Jobs 2024
X
Govt Jobs 2024
Chandigarh Police Constable Recruitment 2024: चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।  इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

Chandigarh Police Constable Recruitment 2024: चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने कांस्टेबल (आईटी) पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पुलिस कांस्टेबल (आईटी) के लिए 144 पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है और इसकी लास्ट डेट 13 फरवरी, 2024 है। योग्य उम्मीदवार चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रमुख तिथियां:

आवेदन शुरू होने की तारीख 23 जनवरी, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2024
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 3 मार्च, 2024

रिक्त पदों की संख्या

जाति-वर्ग पुरुष महिला एक्ससर्विस कुल
सामान्य वर्ग 37 21 07 65
ईडब्लूएस 08 05 -- 13
ओबीसी वर्ग 22 13 04 39
एससी वर्ग 15 09 03 27
टोटल 82 48 14 144

आवेदन शुल्क
चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे। वहीं एससी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 800 रुपए। जबकि एक्स सर्विसमैन को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आयु सीमा
चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 18 से 28 वर्ष और एससी वर्ग के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। जबकि भूतपूर्व कर्मचारियों को 45 साल तक की भी छूट दी जा सकती है।

चयन प्रक्रिया
पदों पर चयन टियर 1 एवं टियर 2 की ओएमआर शीट-आधारित परीक्षा होगी। टियर- I में 2 घंटे की परीक्षा होगी और टियर- II में 1 घंटे का समय मिलेगा। इसके बाद शारीरक दक्षता एवं मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसे टेस्ट शामिल हैं।

भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

Police Constable Recruitment 2024 Chandigarh Official Notification

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story