Logo
election banner
Indian Railway Recruitment: दक्षिण रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिसशिप के 2860 पदों पर भर्ती  की जाएगी।

Indian Railway Recruitment: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दक्षिण रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिसशिप के 2860 पदों पर भर्ती  की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

फीस भुगतान
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष तय की गई है। इस पदों के लिए 10वीं कक्षा  पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को फीस भुगतान करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 100 रुपए फीस जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीएच वर्ग को शुल्क जमा नही करनी होगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र, उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आधार कार्ड रखना होगा। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iroams.com/RRCSRApprentice24/recruitmentIndex पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर जाएं। 
अब रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग करें। 
इसके बाद आवेदन भरें। 
अब फीस जमा कर फॉर्म सबमिटकरें। 
 

5379487