Logo
election banner
Govt jobs 2024: ग्राम प्रशासनिक अधिकारी के 108, कनिष्ठ सहायक (गैर-सुरक्षा) के 2442 और कनिष्ठ सहायक (सुरक्षा) 44 सहित कई विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी।

Govt jobs 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप 4 के कुल 6244 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, टाइपिस्ट, पर्सनल असिस्टेंट, निजी सचिव, बिल कलेक्टर सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। अभ्यर्थी TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 28 फरवरी 2024 लास्ट डेट तय की गई है। 

इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें, ग्राम प्रशासनिक अधिकारी के 108, कनिष्ठ सहायक (गैर-सुरक्षा) के 2442 और कनिष्ठ सहायक (सुरक्षा) 44 सहित कई विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रजिस्टर्ड उम्मीदवार 4 मार्च से 6 मार्च 2024 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे।

आवेदन की योग्यता
कनिष्ठ सहायक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री अनिवार्य है। अन्य पदों पर योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की जारी नोटिफिकेशन देख  सकते हैं। 

उम्र सीमा 
वन रक्षक,  ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, ड्राइविंग के साथ वन रक्षक लाइसेंस, वन चौकीदार, और वन चौकीदार (आदिवासी युवा) पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच रखी गई है। 

ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 9 जून 2024 को होगा। एग्जाम OMR शीट पर होगा। एग्जाम का पैटर्न भी जारी कर दिया गया है। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहरले आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं। 
इसके बाद होम पेज पर tnpsc ग्रुप 4 2024 लिंक पर क्लिक पर जाएं। 
अब आवश्यक भरें और रजिस्ट्रेशन करें। 
आवेदन भर कर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। 

5379487