हीरो Vida VX2 Go नया 3.4kWh मॉडल लॉन्च — फुल चार्ज में देगा 100km रेंज, देखे पूरी डिटेल्स

हीरो मोटोकॉर्प की EV ब्रांड VIDA ने भारत में VIDA VX2 Go का अपग्रेडेड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है
कंपनी के मुताबिक इस नई बैटरी के साथ स्कूटर  100km की रियल-वर्ल्ड रेंज और  142km की IDC क्लेम्ड रेंज देता है
नई VX2 Go 3.4kWh वैरिएंट की कीमत 1.02 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है
VIDA का BAAS प्रोग्राम आपको स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹60,000 तक कम करने का मौका देता है
यह मूल रूप से बैटरी को EMI की तरह रेंटल पर लेने की सुविधा है
VIDA VX2 को एक सॉफ्ट कर्व्ड, मॉडर्न और प्रैक्टिकल डिजाइन दिया गया है
इस स्कूटर में 7 स्टाइलिश कलर ऑप्शन , फुल LED हेडलैम्प, टेललाइट मिलते है और यह दिखने में भी प्रीमियम लगता है
स्कूटर में PMS मोटर दी गई है जो  6kW पावर और 25Nm टॉर्क देती है
More Stories