रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अल्ट्रा-लक्ज़री Aurus Senat लिमोज़िन हाल ही में दिल्ली पहुंची और एक बार फिर अपने सुरक्षा मानकों तथा हाईटेक फीचर्स को लेकर सुर्खियों में आ गई। यह लिमोज़िन किसी साधारण VIP कार की तरह नहीं, बल्कि एक चलते-फिरते अभेद्य किले की तरह तैयार की जाती है। VR10 लेवल बैलिस्टिक प्रोटेक्शन, बुलेटप्रूफ कवच, बमप्रूफ अंडरबॉडी और एडवांस्ड एयर-फिल्ट्रेशन सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में गिनी जाती है।