“वीवो X300 & X300 Pro भारत में लॉन्च — स्मार्टफोन गेम में नया धमाका!”

वीवो ने भारत में अपनी लेटेस्ट X300 सीरीज़ उतारी है, इस लाइनअप में दो मॉडल शामिल हैं — X300 और X300 Pro
दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक का नया Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है, जो हाई-एंड गेमिंग और प्रीमियम कंटेंट क्रिएशन के लिए डिज़ाइन किया गया है
दोनों फोन में 3x–3.5x ऑप्टिकल ज़ूम, CIPA स्टेबिलाइजेशन और Zeiss के पोर्ट्रेट/एस्ट्रो/लैंडस्केप मोड्स का सपोर्ट शामिल है
वीवो ने आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया है, जो वीडियो कॉलिंग और व्लॉगिंग लवर्स को शानदार क्वालिटी ऑफर करेगा
वीवो X300 में 6.31-इंच AMOLED और Vivo X300 Proमें 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है
दोनों स्क्रीन में 94%+ स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है, जिससे विजुअल एक्सपीरियंस और भी इमर्सिव हो जाता है
सेफ्टी के लिए Corning की तरह ही प्रोटेक्शन देने वाला Gensation XT Core Glass इस्तेमाल हुआ है
वीवो X300 दोनों फोन्स लंबी बैटरी बैकअप के लिए काफी ऑप्टिमाइज़्ड है
दोनों स्मार्टफोन में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, साथ ही IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलती है, यानी फोन पानी और धूल से सुरक्षित है
वीवो के इस मोबाइल प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। सेल 10 दिसंबर से उपलब्ध होगी
More Stories