The Ba*ds of Bollywood Trailer: शाहरुख का 'बादशाह' अंदाज, आमिर-सलमान का कैमियो, दमदार है आर्यन की वेब सीरीज

The Ba*ds of Bollywood Trailer out
X

The Ba*ds of Bollywood Trailer out

आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज़ 'The Ba*ds of Bollywood' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। शो में शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों का कैमियो देखने को मिलेगा। जानिए कब से होगा स्ट्रीम।

The Ba*ds of Bollywood Trailer: आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है। शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है क्योंकि इसमें आपको एंटरटेनमेंट, मस्ती और सटायर का भरपूर डोज मिलेगा। इस सीरीज़ के जरिए आर्यन खान बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं जिसको लेकर पहेल ही काफी बज़ क्रिएट हो चुका है। ट्रेलर में किंग खान और आर्यन के पिता शाहरुख खान की झलक आपको सीरीज देखने के लिए बेताब कर देगी।

ट्रेलर की झलक

सीरीज़ की कहानी आसमान सिंह (लक्ष्य) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बॉलीवुड में अपनी चमक बिखेरना चाहता है। उसके साथ हैं उसके सबसे अच्छे दोस्त परवेज (राघव जुयाल), तेज-तर्रार मैनेजर सान्या (अन्या सिंह), और उसका परिवार- मां नीता सिंह (मोना सिंह), पिता रजत सिंह (विजयंत कोहली) और चाचा अवतार (मनोज पाहवा)। आसमान की ज़िंदगी तब करवट लेती है जब वह सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) की बेटी और न्यूकमर एक्ट्रेस करिश्मा (सहर बंबा) के साथ फिल्म में कास्ट होता है। यहां से शुरू होता है उसका असली स्ट्रगल।

शाहरुख-आमिर और सलमान का कैमियो

इस सीरीज में पहली बार शाहरुख खान, सलमान खान, और आमिर खान एक साथ स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे। वहीं रणवीर सिंह, सारा अली खान, बादशाह, दिशा पटानी, और एस.एस. राजामौली जैसे सितारों की गेस्ट अपीयरेंस शो को और भी ग्लैमरस बना देती है।

अनिरुद्ध का म्यूजिक
टी-सीरीज़ के बैनर तले साउथ मेगास्टार म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने इसका संगीत कंपोज किया है। इसका पहला ट्रैक “बदली सी हवा है”, जिसे अरिजीत सिंह और अमीरा गिल ने गाया है, जो पहले से ही यूथ के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है।

कब और कहा देखें शो?

The Ba*ds of Bollywood सीरीज में 7 एपिसोड होंगे। इसे शाहरुख-गौर की रेड चिल्लीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story