Wamiqa Gabbi Organza Saree: एक्ट्रेस वामिका गब्बी का ट्रेडिशनल लुक, डस्टी पिंक साड़ी में देख फैंस हुए फिदा

Wamiqa Gabbi Organza Saree: एक्ट्रेस वामिका गब्बी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भूल चुक माफ’' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच वे बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं हैं।

Wamiqa Gabbi Organza Saree: एक्ट्रेस वामिका गब्बी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भूल चुक माफ’' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी खूबसूरती की तो पहले से ही खूब तारीफ होती आई है, लेकिन इस बार उनका साड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। वामिका ने साड़ी में ऐसा दिलकश ट्रेडिशनल लुक दिखाया, जिसे देखकर हर कोई फिदा हो गया।

बता दें, इस बार वामिका ने डस्टी पिंक रंग की साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया। इस साड़ी के साथ उन्होंने हेवी बटरफ्लाई इयररिंग्स पहने, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

मुबंई के कॉलेज में किया फिल्म का प्रमोशन

दरअसल, एक्ट्रेस वामिका गब्बी को मुंबई के एक कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान इसी डस्टी पिंक साड़ी में देखा गया। ये साड़ी टिशू ऑर्गेन्ज़ा फैब्रिक की है। साड़ी का बार्डर भी खास दिखाई दे रहा है। इसके बार्डर को छोटे-छोटे स्टोन्स से सजाया गया है।

बामिका ने डीप नेक वाला ब्लाउज पहना

अपनी एथनिक लुक में मॉडर्न टच देने के लिए वामिका ने इस खूबसूरत साड़ी के साथ एक ब्लाउज़ पहना। यह ब्लाउज़ डीप नेकलाइन और स्लिम स्ट्रैप्स का नजर आ रहा है। ब्लाउज़ ने उनके पूरे लुक में एक ग्लैमरस टच दे दिया है।

इसे भी पढ़े: Bhool Chuk Maaf Trailer: टाइम लूप में फंसे राजकुमार-वामिका, कैसे होगी शादी? देखें 'भूल चूक माफ' का मजेदार ट्रेलर

बामिका का मेकअप कैसा है

मेकअप की बात करें तो वामिका का मेकअप भी बेहद आकर्षक है। उन्होंने सॉफ्ट ग्लैम लुक अपनाया, जिसमें ग्लोई बेस, नेचुरल ब्लश और काजल से सजी आंखें, लाइनर और मस्कारा के साथ पूरा किया है। साथ ही साड़ी से मैच करते हुए पिंक लिपस्टिक लगाई है, जो उनकी स्टाइलिंग के साथ एकदम परफेक्ट लग रही है।

यंग जनेरेशन के लिए परफेक्ट लुक

एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने इस साड़ी के जरिए बता दिया कि, किस तरह से आप साड़ी को कैरी कर सकते हैं। उनका यह न्यू-एथनिक लुक आज की यंग जेनरेशन के लिए एक परफेक्ट फैशन बन सकता है। अगर आप किसी पार्टी के लिए जा रही हैं तो इस तरह की साड़ी एक बार ट्राई कर सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story