Don 3: फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में इस स्टार की एंट्री, खलनायक बन रणवीर सिंह को देगा टक्कर

vikrant massey to play villain in Ranveer Singh kiara advani film don 3
X
कौन होंगे डॉन 3 खलनायक, जानें
Don 3: बॉलिवुड अभिनेता रणवीर सिंह बहुत जल्द फिल्ममेकर फरहान अख्तर की फिल्म डॉन-3 में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म में विलेन की कास्टिंग से भी पर्दा उठ गया है। जानिए कौन निभाएगा खलनायक का किरदार।

Don 3: फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म में रणवीर सिंह नए डॉन के रूप में नजर आएंगे, और उनके साथ फीमेल लीड में कियारा आडवाणी होंगी। लेकिन अब फिल्म के सबसे बड़े सरप्राइज से पर्दा उठ चुका है। दरअसल, 'डॉन 3' में रणवीर के सामने जो खलनायक खड़ा होगा, उसकी कास्टिंग अब फाइनल हो गई है।

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं फेल जैसी हिट फिल्म से सुर्खियों बटोरने वाले विक्रांत मैसी को 'डॉन 3' के मुख्य विलेन के रूप में कास्ट किया जा सकता है। हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन खबरों की मानें तो मेकर्स विलेन के रूप में जल्द विक्रांत का नाम अनाउंस कर सकते हैं। अगर नाम तय होता है तो विक्रांत अपने मासूम चेहरे और दमदार परफॉर्मेंस से नेगेटिव अवतार में पर्दे पर वापसी करेंगे। इससे पहले वह 'सेक्टर 36' में ग्रे शेड किरदार में नजर आए थे। फिलहाल विक्रांत कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी निजी जिंदगी में समय दे रहे हैं।

ये भी पढ़े- Kiara Advani: Don 3 को मिली लीड एक्ट्रेस! रणवीर सिंह के साथ फिल्म में नजर आएंगी कियारा आडवाणी, पहली बार पर्दे पर दिखेगी जोड़ी

फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट
'डॉन 3' में रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी जैसे बेहतरीन किरदारों के साथ जबरदस्त एक्शन और माइंड गेम्स देखने को मिलेगा। 'डॉन 3' की घोषणा के बाद से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। अगस्त 2023 में फरहान अख्तर ने फिल्म में रणवीर सिंह की कास्टिंग से पर्दा उठा दिया था। लेकिन अब जब विक्रांत मैसी के विलेन बनने की खबर सामने आई है, तो फैंस इस नए और दिलचस्प मुकाबले को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

फरहान अख्तर इस फिल्म को बड़े लेवल पर बना रहे हैं, जिसमें एक्शन, थ्रिल और इंटेंस ड्रामा का जबरदस्त डोज़ मिलेगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या विक्रांत मैसी इस खलनायक के रोल में अपना जलवा बिखेर पाएंगे?

ये भी पढ़े- Deva Release: 'देवा' पर सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद-पूजा के Kissing सीन पर बवाल, कई डायलॉग भी कटे

एक बार फिर साथ नजर आएंगे रणवीर-विक्रांत
यह तीसरी बार होगा जब रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले दोनों साल 2013 में आई 'लुटेरे' और 2015 की 'दिल धड़कने दो' में साथ नजर आए थे। आखिरी बार विक्रांत को 2024 की फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' में देखा गया था। लेकिन फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही एक्टर ने फिल्मी करियर से ब्रेक लेने की घोषणा की थी, जिसे सुन फैंस हैरान रह गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story