Casting Couch: फातिमा सना शेख के साथ हुआ था कास्टिंग काउच! फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही हुईं शिकार

Fatima Sana Shaikh reveals about her Casting Couch Experience in South Industry
X
फातिमा सना शेख ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Fatima Sana Shaikh: हाल ही में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना का शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लोग उनका फायदा उठाना चाहते थे।

Fatima Sana Shaikh: यूं तो बॉलीवुड इंडस्ट्री कई कलाकरों के लिए जीवनदान साबित हुई है, लेकिन इसके पीछे के काले सच से हर कोई वाकिफ है। इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक ऐसा मुद्दा है जिसपर कई फीमेल और मेल कलाकार खुलकर बात कर चुके हैं। अब हाल ही में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की अनहोनी का शॉकिंग खुलासा किया है।

फातिमा हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार
आमिर खान के साथ फिल्म दंगल (2016) में नजर आ चुकीं अभिनेत्री फातिमा ने बताया है वह भी एक समय इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए खुलासा किया कि फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और खासकर कास्टिंग काउच का। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि कास्टिंग डायरेक्टर नए एक्टर्स से उनकी कमाई का एक हिस्सा मांगते थे।

ये भी पढ़ें- Casting Couch: 16 साल की उम्र में रश्मि देसाई के साथ हुआ घिनौना काम, बेहोश करके शख्स उठाना चाहता था फायदा

बॉलीवुड बबल से बातचीत में फातिमा ने कहा कि एक बार साउथ सिनेमा के लिए उन्हें एक कास्टिंग एजेंट का कॉल आया। उन्होंने कहा- "कास्टिंग डायरेक्टर ने पूछा, 'तुम सब कुछ करने के लिए तैयार रहोगी ना?'" मैंने कहा कि मैं कड़ी मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा वह करूंगी... लेकिन वह बार-बार ऐसा यही कहते रहे। हालांकि मैं समझ गई थी और मैंने जानबूझकर जवाब नहीं दिया क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि वह कितना नीचे गिर सकते हैं।"

साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड आना चाहती थीं फातिमा
फातिमा का मानना था कि वह करियर के शुरुआती दिनों में साउथ इंडस्ट्री में काम करेंगी ताकी इससे उनके लिए बॉलीवुड के के रास्ते खुल जाएंगे। इसी उम्मीद के चलते वह साउथ फिल्मों के ऑडिशन देने लगीं। उन्होंने बताया कि सभी लोग एक कमरे में थे और निर्माता इशारों में बोले कि आपको कुछ लोगों से मिलना होगा। वे सीधे-सीधे कुछ नहीं बोलते थे लेकिन उनके इशारों से साफ समझ आता था कि वे क्या चाहते हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि हर कोई ऐसा नहीं होता।

ये भी पढ़ें- Confirm: विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर रश्मिका ने लगाई मुहर! पहली बार 'बॉयफ्रेंड' को लेकर कही बड़ी बात

बता दें, फातिमा सना शेख बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। 'दंगल' के बाद वह 'लूडो', 'अजीब दास्तान', 'धक-धक' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह आगामी फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में देखी जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story