Bad Girl पर विवाद: ब्राह्मण लड़की को गलत ढंग से दिखाने पर तमिल डायरेक्ट ने अनुराग कश्यप को लताड़ा

bad girl controversy: Director Mohan G slams Anurag Kashyap for misrepresenting Brahmins in film
X
अनुराग कश्यप फिल्म बैड गर्ल के निर्माता हैं।
Anurag Kashyap: हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म "Bad Girl" का टीजर रिलीज हुआ, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में विवाद खड़ा हो गया। फिल्ममेकर मोहन जी ने इसके के निर्माताओं पर आरोप लगाते हुए भड़काऊ पोस्ट किया है। जानिए पूरा विवाद क्या है।

Anurag Kashyap: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'बैड गर्ल' पर्दे पर लगने से पहले ही विवादों में घिर गई। फिल्म का टीजर रविवार 26 जनवरी को रिलीज हुआ। टीजर देखकर तमिल इंडस्ट्री के डायरेक्टर मोहन जी फिल्म निर्माताओं पर भड़क गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, विवाद फिल्म के टीजर में दिखाई गई ब्राह्मण लड़की को लेकर हो रहा है।

टीजर को लेकर विवाद
इस फिल्म का निर्माण अनुराग कश्यप और वेत्रिमारन ने किया है। यह फिल्म एक ब्राह्मण लड़की के जीवन पर आधारित है जो समाज की परंपरा और अपनी इच्छाओं के बीच संघर्ष करती है। फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि एक ब्राह्मण लड़की एक ऐसे लड़के की तलाश में रहती है जिसके साथ वह अपनी इच्छाएं पूरी करना चाहती है। लड़के के मिल जाने के बाद वह उसके साथ संबंध बनाती है, जिसको लेकर उसे लगातार समाज और परिवार की तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। आखिरकार, लड़की अपनी इच्छाओं के लिए घर छोड़ देती है और बागी बन जाती है।

ये भी पढ़े- Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ने का किया ऐलान! बॉलीवुड की इस गलती की वजह से उठाया कदम

मोहन जी ने अनुराग कश्यप को लताड़ा
इस कहानी को लेकर फिल्ममेकर मोहन जी ने सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माताओं पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, "एक ब्राह्मण लड़की की निजी जिंदगी को पर्दे पर दिखाना इस तरह के जॉनर की फिल्म के लिए एक चैलेंजिंग और फ्रेश पेशकश है। वेत्रिमारन, अनुराग कश्यप एंड कंपनी से और क्या उम्मीद की जा सकती है? ब्राह्मण पिता और मां को कोसना पुराना है... लेकिन फैशनेबल नहीं है। आप (इस तरह की कहानी में) अपनी जाति की लड़कियों के साथ इस तरह की कोशिश करें और पहले अपने परिवार को दिखाएं।"

फिल्म फेसटिवल में होगा प्रीमियर
तमिल फिल्म बैड गर्ल का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। फिल्म का प्रीमियर 30 जनवरी से 9 फरवरी 2025 तक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम के 54वें संस्करण में होगा। इस फिल्म में अंजलि शिवरामन, शांतिप्रिया, हृदु हारून, सरन्या रविचंद्रन, तीजे अरुणासलम और शशांक बोम्मीरेड्डीपल्ली जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म वर्षा भरत के निर्देशन में बनी है, साथ ही वेत्रिमारन ने अनुराग कश्यप के साथ इस फिल्म का निर्माण किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story